Pm Modi on Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड हुई. इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की.
Trending Photos
PM Modi, Republic Day 2025: आज पूरा भारत फख्र के साथ अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 1950 को भारत ने संविधान अपनाया था और गणतंत्र होने का ऐलान किया था. इस दिन राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड होती है. यहां भारतीय संस्कृति और सेनाओं की ताकत का प्रदर्शन किया जाता है. इससे पहले राष्ट्रपति झंडा फहराती हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री भी इस दिन वॉर मैमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही देश में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ. ठीक 75 वर्ष पहले आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था.
76th #RepublicDay | Prime Minister Narendra Modi arrives at the National War Memorial in Delhi. He will lead the nation in paying homage to the fallen soldiers at the National War Memorial
(Source: PMO/YouTube) pic.twitter.com/FLeofKllnj
— ANI (@ANI) January 26, 2025
इस मौके पर पीएम मोदी के लिबास की एक बार फिर बात होने लगी है. पीएम मोदी ने सिर पर भगवा साफा बांधा हुआ था. इसके अलावा बंद गले का ब्राउन रंग कोट भी पहना हुआ था. इसके नीचे उन्होंने क्रीम रंग का कुर्ता और पाजामा पहना. यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी कर्तव्य पथ पहुंचे, यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का स्वागत किया. इसके बाद द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया. राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत वहां मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने झंडे को सलामी दी.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट हैं. इसके साथ ही वह विश्व के उन चुनिंदा नेताओं की फहरिस्त में शुमार हो गए जिन्होंने पिछले सात दशकों में देश के सबसे बड़े समारोह की शोभा बढ़ाई है. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिए जाने के बाद कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत हुई.