क्या आप भी अपने बच्चे को लिफ्ट में भेज देते हैं अकेले, आंख खोल देगी ये खबर; जरूर पढ़ें
Advertisement
trendingNow12380162

क्या आप भी अपने बच्चे को लिफ्ट में भेज देते हैं अकेले, आंख खोल देगी ये खबर; जरूर पढ़ें

Lift Safety Tips: अगर आप भी कभी लिफ्ट में फंस जाएं तो सबसे पहले, शांत रहें और घबराएं नहीं. घबराहट से स्थिति और बिगड़ सकती है. खुद से दरवाजे को खोलने की कोशिश न करें, इससे आप चोटिल हो सकते हैं.

क्या आप भी अपने बच्चे को लिफ्ट में भेज देते हैं अकेले, आंख खोल देगी ये खबर; जरूर पढ़ें

16 Years Old Boy Trapped in Lift: लिफ्ट में फंसना एक आम समस्या है और कई बार बिजली चली जाने की वजह से लोग अक्सर लिफ्ट में फंस जाते हैं. लेकिन, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले कुछ दिनों से लिफ्ट में लोगों के फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पास हो जाने के बाद भी अभी तक स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. कभी बुजुर्ग, कभी बच्चे, तो कभी युवा लिफ्ट में फंसकर घंटों परेशान हो रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके के एक हाईराइज सोसायटी से आया है.

लोहे की रॉड से खोला गया दरवाजा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट ग्रीन आर्क सोसायटी में बीती देर रात तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बंद हो गई और 16 साल का एक बच्चा करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला गया. लोहे के रॉड के जरिए लिफ्ट के दरवाजों को खोलने की कोशिश की गई और काफी देर बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका.

फैमिली के साथ सोसायटी में रहता है बच्चा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 11 अगस्त की रात थाना बिसरख क्षेत्र में ग्रीन आर्क सोसायटी में तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट बंद हो गई थी. इस लिफ्ट में 16 साल के निशेष नाम का लड़का फंस गया था, जो अपने परिवार के साथ सोसायटी के एफ टावर फ्लैट नंबर 1204ए में रहता है. काफी सहायता बुलाने के बाद भी करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोसायटी के गार्ड, मेंटेनेंस विभाग और आसपास के लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड से लिफ्ट का दरवाजा खोल कर उसे सकुशल बाहर निकाला.

इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने समिति के मेंटेनेंस विभाग को चेतावनी दी है कि आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. घटना के बाद थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोसायटी के मेंटेनेंस ऑफिस को हिदायत दी गई है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसायटी में लगातार लिफ्ट में फंसने के मामले आ रहे हैं और इसमें जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया जा रहा है. इसलिए इस तरह के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि लिफ्ट की सही तरीके से मेंटेनेंस ना होना, उनके रखरखाव में कमी करना, इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है.

लिफ्ट में फंसने पर क्या करें और क्या नहीं?

अगर आप भी कभी लिफ्ट में फंस जाएं तो सबसे पहले, शांत रहें और घबराएं नहीं. घबराहट से स्थिति और बिगड़ सकती है. अधिकांश लिफ्टों में एक हेल्प बटन होता है. इसे दबाकर आप इमारत के मैनेजर या सुरक्षा गार्ड को सूचित कर सकते हैं.यदि हेल्प बटन काम नहीं कर रहा है, तो अपने फोन से किसी को कॉल करें और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताएं. खुद से दरवाजे को खोलने की कोशिश न करें, इससे आप चोटिल हो सकते हैं. जब तक कोई मदद न आए, तब तक लिफ्ट के अंदर ही रहें. यदि लिफ्ट में आपके साथ कोई और व्यक्ति है, तो उन्हें शांत रहने के लिए कहें और एक-दूसरे का साथ दें.

लिफ्ट में फंसने से बचने के लिए क्या करें?

लिफ्ट में अधिक भार न डालें. यदि लिफ्ट खराब लग रही है, तो उसमें प्रवेश न करें. यदि आपको लिफ्ट के अंदर कोई समस्या दिखाई देती है, तो तुरंत मैनेजर को सूचित करें. लिफ्ट में फंसना एक आम समस्या है. थोड़ी सी सावधानी और सही जानकारी से आप इस स्थिति से आसानी से बाहर निकल सकते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे को लिफ्ट में अकेले भेज देते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. अपने बच्चे को लिफ्ट को सावधानी से बचने के टिप्स की जानकारी दें.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Trending news