Lata Mangeshkar Jayanti: लता मंगेशकर चौक, पीएम मोदी बोले- लता दीदी का नाम अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया
Advertisement
trendingNow11371335

Lata Mangeshkar Jayanti: लता मंगेशकर चौक, पीएम मोदी बोले- लता दीदी का नाम अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया

Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya: पीएम मोदी ने कहा, ‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था, तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था. वो बहुत खुश थीं, आनंद में थी. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है.‘

Lata Mangeshkar Jayanti: लता मंगेशकर चौक, पीएम मोदी बोले- लता दीदी का नाम अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती पर कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनकी स्मृति में एक चौक का नामकरण किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था, तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था. वो बहुत खुश थीं, आनंद में थी. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है.‘

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज मुझे लता दीदी का गाया वो भजन भी याद आ रहा है, 'मन की अयोध्या तब तक सूनी, जब तक राम ना आए'. उन्होंने कहा, ‘अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है..’

'लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं'
पीएम मोदी ने कहा, ‘लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियां हैं. जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी. दीदी अक्सर मुझसे कहती थी कि मनुष्य उम्र से नहीं, कर्म से बड़ा होता है.‘

पीएम मोदी ने कहा- 'लता दीदी के नाम पर बना ये चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है.'

'प्रभु राम तो हमारी सभ्यता के प्रतीक पुरुष'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'प्रभु राम तो हमारी सभ्यता के प्रतीक पुरुष हैं. राम हमारी नैतिकता के, हमारे मूल्यों, हमारी मर्यादा, हमारे कर्तव्य के जीवंत आदर्श हैं. अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, राम भारत के कण-कण में समाये हुए हैं.'

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news