'VIP दर्शन’ करने की अनुमति किसने दी? सबरीमाला मंदिर में एक्टर की एंट्री पर केरल हाईकोर्ट ने क्यों लगाई फटकार
Advertisement
trendingNow12546725

'VIP दर्शन’ करने की अनुमति किसने दी? सबरीमाला मंदिर में एक्टर की एंट्री पर केरल हाईकोर्ट ने क्यों लगाई फटकार

Kerala High Court slams police for VIP darshan: केरल हाईकोर्ट ने सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में जारी विशेष पूजा के दौरान मलयालम अभिनेता दिलीप को ‘वीआईपी दर्शन’ कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस व त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) को फटकार लगाई. जानें आखिर एक्टर ने ऐसा क्या कर दिया कि हाईकोर्ट ने खुद से इस मामले को संज्ञान में लिया.

'VIP दर्शन’ करने की अनुमति किसने दी? सबरीमाला मंदिर में एक्टर की एंट्री पर केरल हाईकोर्ट ने क्यों लगाई फटकार

Actor Dileep VIP darshan Sabarimala: केरल हाईकोर्ट ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में जारी विशेष पूजा के दौरान मलयालम अभिनेता दिलीप को ‘वीआईपी दर्शन’ कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस व त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) को फटकार लगाई और कहा कि इससे कई भक्तों के दर्शन में ‘बाधा’ हुई तथा वे कई घंटों तक कतार में खड़े रहे. न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन और न्यायमूर्ति मुरली कृष्ण एस की पीठ ने पूछा कि अभिनेता को पांच दिसंबर को ऐसा विशेषाधिकार किस आधार पर दिया गया.

जानें कोर्ट ने कहा क्या?
पीठ ने शनिवार को अदालत में इसकी सीसीटीवी फुटेज पेश करने का निर्देश दिया. अदालत ने पुलिस से एक रिपोर्ट तलब की, जिसमें यह बताने का निर्देश दिया गया कि दिलीप को किस वजह से तरजीह दी गई. पीठ ने कहा कि अभिनेता पूरे ‘हरिवारासनम’ (भगवान अयप्पा को सुलाये जाने के लिए गायी जाने वाली लोरी) के दौरान मंदिर के बंद होने तक सोपानम के सामने पहली पंक्ति में खड़े रहे. पीठ ने कहा, “” उन्हें (दिलीप) कौन सा विशेषाधिकार मिला हुआ है? वहां क्या हो रहा है? क्या इससे अन्य भक्तों के दर्शन में बाधा नहीं आएगी, जिनमें बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं और वे कई घंटों से कतार में खड़े थे?

एक्टर के साथ विशेष व्यवहार क्यों किया गया?
अदालत ने पूछा, “उनमें से कई को इंतजार करना पड़ा और कई अन्य श्रद्धालुओं को दर्शन किए बिना ही आगे बढ़ना पड़ा. वे किससे शिकायत करेंगे? उन्हें (दिलीप) इतने लंबे समय तक वहां खड़े रहने की अनुमति कैसे दी गई? उन्हें विशेष व्यवहार क्यों किया गया? ” पीठ ने कहा कि केवल संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही न्यायिक आदेशों के अनुसार इस तरह के तरजीही व्यवहार की अनुमति है और इसलिए गुरुवार को जो हुआ वह निर्देशों का उल्लंघन था.

जानें क्या है मामला?
पीठ ने कहा, “हम अवमानना ​​कार्रवाई शुरू करने पर विचार करेंगे. हम अभिनेता को प्रतिवादी के रूप में शामिल करने पर भी विचार करेंगे.” पीठ ने गुरुवार को वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के दौरान सबरीमला में दिलीप को दिए गए ‘विशेष वीआईपी दर्शन’ की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे को उठाया. वार्षिक तीर्थायात्रा के दौरान केरल और पड़ोसी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण मंदिर में भारी भीड़ होती है. इनपुट भाषा से

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news