केजरीवाल या आतिशी, चुनाव के बाद कौन होगा दिल्ली का CM? सबकुछ हो गया साफ
Advertisement
trendingNow12567985

केजरीवाल या आतिशी, चुनाव के बाद कौन होगा दिल्ली का CM? सबकुछ हो गया साफ

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ZEE NEWS से बातचीत में दिल्ली चुनाव पर खुलकर बात की है और एक-एक सवाल का जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि चुनाव के बाद वो खुद मुख्यमंत्री बनेंगे या आतिशी (Atishi) को फिर मौका दिया जाएगा.

केजरीवाल या आतिशी, चुनाव के बाद कौन होगा दिल्ली का CM? सबकुछ हो गया साफ

AAP CM Candidate in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ZEE NEWS से बातचीत में दिल्ली चुनाव पर खुलकर बात की है और एक-एक सवाल का जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि चुनाव के बाद वो खुद मुख्यमंत्री बनेंगे या आतिशी (Atishi) को फिर मौका दिया जाएगा.

केजरीवाल या आतिशी, चुनाव के बाद कौन होगा दिल्ली का CM?

चुनाव के बाद अगर आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में आती है तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'चुनाव मेरे नाम पर लड़ा जा रहा है तो जाहिर है... मैं जब जेल से निकला था, तब मैंने कहा था कि मैंने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि कोर्ट ने तो छोड़ दिया है, लेकिन जनता क्या समझती है. अगर जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूं तो कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तभी कुर्सी पर बैठूंगा. अगर जनता वोट देती है और दोबारा चुनती है. जनता मुझे वोट देती है और कहती है कि हां केजरीवाल जी हम मानते हैं कि आप ईमानदार हैं, तभी मैं कुर्सी पर बैठूंगा.'

दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है और इससे पहले चुनाव होना जरूरी है. पिछली बार 6 जनवरी 2020 को चुनाव की घोषणा की गई थी और इस साल भी इसी के आसपास घोषणा हो सकती है. 2020 में 8 फरवरी को मतदान हुआ था और 11 फरवरी को मतों की गणना हुई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 8 सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गई थी.

Trending news