Arvind Kejriwal super exclusive interview on Zee News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर रणनीतिक तौर पर दूसरे दलों से बढ़त बना ली है. एक तरफ विपक्ष और सभी राजनीतिक दल जनता को अपनी ओर मोड़ने की कोशिश में अभी से लगे हुए हैं. मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने के लिए कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने जी न्यूज को एक Exclusive इंटरव्यू दिया है. जानें किस-किस मुद्दों पर की बात.
Trending Photos
Arvind Kejriwal interview on Zee News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होना है. इसके लिए अभी से सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी उठा-पठक भी लगातार जारी है. दिल्ली चुनाव 2025 से ठीक पहले आप आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जी न्यूज को एक Exclusive इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई मुद्दों पर बात की है.
Zee News पर अरविंद केजरीवाल का SUPER EXCLUSIVE का पूरा इंटरव्यू आप भी देखें:-
अरविंद केजरीवाल EXCLUSIVE
LIVE @ZeeNews @ShobhnaYadava pic.twitter.com/4ZjNSoPPB1
— Zee News (@ZeeNews) December 21, 2024
किसके दमपर केजरीवाल जीतेंगे अगला चुनाव?
जी न्यूज में सबसे पहले अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि चौथी बार आप कैसे सत्ता में आएंगे. इस पर केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली, पानी, स्कूल, और मोहल्ला क्लिनिक पर बहुत काम किया है. जिसके दमपर हम चौथी बार सरकार बनाएंगे.
अगर चुनाव जीते तो कौन बनेगा दिल्ली का CM ?...अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया
अगर चुनाव जीते तो कौन बनेगा दिल्ली का CM ?...अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया #ArvindKejriwal #DelhiElections #AAP #DelhiCM | #ZeeNEWS@ShobhnaYadava @ArvindKejriwal pic.twitter.com/EkVOvz0Feo
— Zee News (@ZeeNews) December 21, 2024
यमुना सफाई, साफ हवा, साफ पानी..अरविंद केजरीवाल ने बताया दिल्ली में क्यों नहीं कर पाए ये 3 बड़े काम ?
यमुना सफाई, साफ हवा, साफ पानी..अरविंद केजरीवाल ने बताया दिल्ली में क्यों नहीं कर पाए ये 3 बड़े काम ?#ArvindKejriwal #DelhiElections #AAP #Yamuna #Pollution | #ZeeNEWS @ShobhnaYadava pic.twitter.com/VubHUHIklr
— Zee News (@ZeeNews) December 21, 2024
अगले चुनाव पर क्या प्लान
इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हमने अगले चुनाव पर दो ऐलान किया है. एक हर महिला को 2100 रुपए देंगे और दूसरा 60 साल से अधिक ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज कराएंगे.
फ्री पर क्या बोले केजरीवाल?
लोगों ने गलत धारणा बना लिया है. कि फ्री मिलने पर लोग काम नहीं करेंगे. आज बस में महिलाओं को यात्रा फ्री है, इसके बाद महिलाएं अपने रोजगार करने के लिए दूर तक सफर फ्री में करती हैं. ऐसा नहीं हे कि अगर सब फ्री कर देंगे तो लोग काम नहीं करेंगे.
फ्री के लिए इतना पैसा कहां से ला रहे हैं केजरीवाल?
मैं अपनी जेब से पैसा नहीं दे रहा. मैं ईमानदारी से काम करता हूं. इसलिए हमारे पास बजट है. मैं पढ़ा लिखा हूं, और एकाउंट का बैकग्राउंड है तो हमें पता है कि पैसे कैसे बचाने हैं. हम किसी से पैसा नहीं ले रहे. हम बस जनता का पैसा ही जनता को वापस कर रहे हैं.
अवध ओझा पर क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल से जब अवध ओझा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस इंसान ने दिल्ली के स्कूलों की हालत बदल दी, उस टीचर ने एक टीचर को अपनी सीट दे दी है.
अंबेडकर से आशीर्वाद लेने वाले AI वीडियो पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी
अंबेडकर से आशीर्वाद लेने वाले AI वीडियो पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी #ArvindKejriwal #DelhiElections #AAP #DelhiCM @ShobhnaYadava @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ckicj5I83M
— Zee News (@ZeeNews) December 21, 2024
केजरीवाल या आतिशी, चुनाव के बाद कौन होगा दिल्ली का CM?
चुनाव के बाद अगर आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में आती है तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'चुनाव मेरे नाम पर लड़ा जा रहा है तो जाहिर है... मैं जब जेल से निकला था, तब मैंने कहा था कि मैंने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि कोर्ट ने तो छोड़ दिया है, लेकिन जनता क्या समझती है. अगर जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूं तो कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तभी कुर्सी पर बैठूंगा. अगर जनता वोट देती है और दोबारा चुनती है. जनता मुझे वोट देती है और कहती है कि हां केजरीवाल जी हम मानते हैं कि आप ईमानदार हैं, तभी मैं कुर्सी पर बैठूंगा.'