Pak ISI: आईएसआई के मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर समेत कई पाकिस्तानी अधिकारी इन दिनों बांग्लादेश में हैं. यह यात्रा तब हो रही है जब हाल ही में बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान गया था.
Trending Photos
India-Bagladesh-Pak: जबसे बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है तबसे पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही उछल रहा है. पकिस्तान को लगता है वो अब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ भड़का ले जाएगा. हालांकि वो मुगालते में है. फिलहाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों की हालिया बांग्लादेश यात्रा ने क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से भारत को सतर्क जरूर कर दिया है. इस घटनाक्रम के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को क्लियर कर दिया है कि भारत अपने पड़ोस में हो रही हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाने से भी नहीं हिचकेगा.
पाक-अधिकारी पहुंचे बांग्लादेश
दरअसल, यह सब तब हुआ जब आईएसआई के विश्लेषण महानिदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर समेत कई पाकिस्तानी अधिकारी इन दिनों बांग्लादेश में हैं. यह यात्रा तब हो रही है जब हाल ही में बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान गया था और वहां की तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की थी. इन बैठकों को लेकर भारत में खासा सतर्कता देखी जा रही है.
विदेश मंत्रालय का बयान
इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखता है. उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश के साथ मैत्रीपूर्ण और समावेशी संबंधों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के बीच समृद्धि और आपसी सहयोग बढ़ाना है.
सीमा विवाद और सुरक्षा के कदम
दोनों देशों के बीच सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर बांग्लादेश की आपत्तियों पर भी भारत ने स्थिति स्पष्ट की. मंत्रालय ने कहा कि यह कदम मानव और पशु तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया जा रहा है और यह मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के दायरे में है. भारत की यह प्रतिक्रिया स्पष्ट करती है कि वह अपनी क्षेत्रीय सुरक्षा और पड़ोसी देशों के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है.
आखिर क्यों उछल रहा पाक?
फिलहाल अब पाकिस्तान बांग्लादेश की दोस्ती कितना दिन चलती है, ये कहा नहीं जा सकता है. लेकिन पाकिस्तान खुश बहुत नजर आ रहा. वो तो वैसे ही बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना रहता है. उसकी ये हालत तब है जब वो रोटी के लिए तरसता रहता है. अफगानिस्तान में जब तालिबान आया तो भी वो ऐसे ही उछल रहा था. अब उसी तालिबान ने उसकी नाक में दम कर रखा है. अब देखना है की ये दोस्ती कितने दिन ठहरती है. जिसकी संभावना ज्यादा दिन नहीं लग रही है.