Ram Mandir: उरी हमले में जिस जवान ने थामी बंदूक, वो हाथ आज अयोध्या में बना रहे हैं रामलला के 3D मॉडल
Advertisement
trendingNow12064475

Ram Mandir: उरी हमले में जिस जवान ने थामी बंदूक, वो हाथ आज अयोध्या में बना रहे हैं रामलला के 3D मॉडल

Indian Army on Ram Mandir : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे देश से कई तरह की चीजें अयोध्या प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित होने पहुंच रही हैं. इसी बीच  सेना के एक जवान ने रामलला के लिए 3D मॉडल बनाए हैं. 

 

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में आने वाले 22 जनवरी को  राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में हर कोई रामभक्ति में लीन हैं.  हर कोई यहां अपनी-अपनी ओर से भगवान राम की सेवा में लगा हुआ है. इसी दौरान एक खबर सामने आई जिसमें  एक रिटायर्ड सेना का जवान अपने हाथों से रामलला के 3D मॉडल बना रहे हैं. इन राम भक्त के अंदर देशभक्ती तो पहले से ही थी, लेकिन इन दिनों वो रामभक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. 

 

भारतीय सेना से रिटायर्ड हवलदार आदित्य कुमार सिंह बिहार रेजिमेंट में तैनात थे. जब उरी में हमला हुआ उस वक्त उनकी मौजूदगी कश्मीर में ही थी. भारत माता की सेवा में उन्होंने अपना जीवन बिता दिया. जब रिटायरमेंट के बाद अपने पैतृक निवास अयोध्या लौटे तो उन्होंने कुछ नया करने का सोचा.

 

PM से लेकर कई VVIP तक इनके 3D मॉडल

आदित्य सिंह राम मंदिर का 3D मॉडल बनाते है जिसकी देश दुनिया में खूब मांग है. प्रधानमंत्री से लेकर कई VVIP के पास इनके 3D मॉडल देखे जा सकते है. अमेरिका, पोलैंड सहित विदेशों से भी इन्हें आर्डर मिलते है. इस वक्त इनकी जबरदस्त डिमांड है.

 

आदित्य सिंह के इस काम की वजह से आसपास के लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. इसके अलावा उनके भाई जो की खुद सेना से रिटायर्ड है इस काम में उनकी मदद करते है.  रामलला की प्राण प्रतिष्टा से पहले आदित्य सिंह को भारी संख्या में ऑर्डर्स मिल रहे है. आदित्य का कहना है, कि यह रामलला की कृपा ही है जिसकी वजह से उनका काम बिना थमे चल रहा है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news