सेना ने बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, नियंत्रण रेखा पर दो आतंकी ढेर
Advertisement
trendingNow11835098

सेना ने बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, नियंत्रण रेखा पर दो आतंकी ढेर

Balakot: पिछले एक महीने में जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर एक दर्जन से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिश आतंकियों ने की हैं, लेकिन हर बार उसे विफल किया गया है. इस कड़ी में यह बालाकोट से ताजा मामला सामने आया है.

सेना ने बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश नाकाम  की, नियंत्रण रेखा पर दो आतंकी ढेर

Indian Army: जम्मू-कश्मीर में सेना ने एक और घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. सेना ने सोमवार को बताया है कि पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर नियंत्रण रेखा पर दो घुसपैठों को मारकर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एक एके-47, दो मैगजीन और कुछ हथगोले बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों और पुलिस से प्राप्त खुफिया सूचनाओं से पता चला है कि (आतंकवादी) बालाकोट सेक्टर से नियंत्रण रेखा पार करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इन सूचनाओं के आधार पर, निगरानी ग्रिड को बढ़ा दिया गया था. कई स्थानों पर अलर्ट घोषित किया हुआ और सेना ने घात लगाया. 21 अगस्त की सुबह, सतर्क सैनिकों ने दो आतंकवादियों को बालाकोट के हमीरपुर क्षेत्र में खराब मौसम, घने कोहरे, घने जंगल का लाभ लेते नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास करते हुए देखा. जैसे ही आतंकवादी सेना द्वारा लगी नाकेबंदी के पास पहुंचे, उन्हें ललकारा गया और फिर मुठभेड़ हुई. इसी गोलीबारी के परिणामस्वरूप एक आतंकवादी एलसी के पास जमीन पर गिर गया.

इसके बाद अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया और मौसम में सुधार के बाद दोपहर में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इलाके की तलाशी में एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाक मूल की दवाएं बरामद हुईं हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार घुसपैठ का प्रयास करने वाले दो आतंकवादी सैनिकों की गोलीबारी के कारण घायल हो गए, लेकिन फिर भी नियंत्रण रेखा के पार लौटने में कामयाब रहे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सैनिक लगातार सतर्क हैं और निगरानी बनाए हुए हैं. बता दें कि पिछले एक महीने में जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर एक दर्जन से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिश आतंकियों ने की हैं, लेकिन हर बार उसे विफल किया गया है.

Trending news