Grand Lottery: भारत के आदिल खान की दुबई में लगी बंपर लॉटरी, हर महीने मिलेंगे साढ़े 5 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11801644

Grand Lottery: भारत के आदिल खान की दुबई में लगी बंपर लॉटरी, हर महीने मिलेंगे साढ़े 5 लाख रुपये

Lottery In Dubai: एक दिन सोशल मीडिया स्क्रॉल करते समय जब आदिल खान की नजर एक विज्ञापन पर पड़ी तो उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदने का फैसला किया. आदिल ने कहा कि यह पहली बार था, जब मैंने कोई रैफल ड्रा टिकट लिया था. अब इस पहले ही टिकट ने उन्हें करोड़ों का मालिक बना दिया.

फाइल फोटो

FAST5 Grand Prize: लखनऊ के वास्तुकार मोहम्मद आदिल खान ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी पहली खरीदारी उन्हें करोडों का मालिक बना सकती है. संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय प्रवासी मोहम्मद आदिल खान ने पहला FAST5 ग्रैंड पुरस्कार जीता है. अब उन्हें अगले 25 सालों तक हर महीने AED 25,000 (लगभग 5.5 लाख रुपये) मिलेंगे. इन पैसों से आदिल अपने परिवार के लिए घर खरीदना चाहते हैं. इसके अलावा वह इन पैसों को अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करने की सोच रहे हैं. आपको बता दें कि आदिल साल 2018 से दुबई में रह रहे हैं.

कैसे जीती इतनी बड़ी रकम?

एक दिन सोशल मीडिया स्क्रॉल करते समय जब आदिल खान की नजर एक विज्ञापन पर पड़ी तो उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदने का फैसला किया. आदिल ने कहा कि यह पहली बार था, जब मैंने कोई रैफल ड्रा टिकट लिया था. एक दिन सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीरें देख रहा था, तो मेरी नजर एक एमिरेट्स ड्रा विज्ञापन पर पड़ी, और यहां से उन्होंने टिकट खरीद लिया. आदिल का कहना है कि हर महीने उनके बैंक खाते में AED 25,000 आने का ख्याल ही अविश्वसनीय है. आदिल ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी पहली खरीदारी मुझे पहला FAST5 ग्रैंड पुरस्कार विजेता बनाएगी.

परिवार के साथ रहेगा आदिल

आदिल ने बताया कि यह पहली बार है कि उन्होंने इतना बड़ा पुरस्कार जीता है. आदिल ने आगे कहा कि मैंने कहीं भी इस तरह का ईनाम नहीं देखा. यह जीत मेरे आर्थिक चिंताओं को दूर कर देगी और एक नियमित आय की गारंटी देगी. इसका इस्तेमाल मैं किसी अच्छी जगह निवेश करने में करूंगा. आदिल ने कहा कि इस जीत के पैसों से अब वह अपने परिवार को संयुक्त अरब अमीरात में अपने साथ रहने के अपने सपने को पूरा कर सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news