IMD India Weather Update: सूबे में इलाके के चारों ओर तापमान जमाव बिंदु के नीचे यानी जीरो डिग्री सेल्सियल के नीचे रहा. खासकर काजीगुंड में -3, पहलगाम में -5, गुलमर्ग में -2.5, सोनमर्ग में -3.4, अनंतनाग में -5.1, गांदरबल में -2.1 और शोपियां में -5.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ इलाका सबसे ठंडा रहा.
Trending Photos
Jammu Kashmir news: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सर्दियों के इस सीजन में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. इस दौरान श्रीनगर समेत कई इलाकों का तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. जे एंड के (J&K) का शोपियां जिला सबसे ठंडा रहा. वहां तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार की रात इस मौसम में श्रीनगर की भी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है.
माइनस में पहुंचा पारा- बर्फ की बिछी चादर
श्रीनगर के लगभग हर हिस्से में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. कश्मीर में आज दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान में काजीगुंड में माइनस तीन (-3) डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनल पांच (-5) डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस -2.5 डिग्री सेल्सियस, तो सोनमर्ग में पारा माइनस -3.4 डिग्री सेल्सियस, इसी तरह में अनंतनाग में -5.1 डिग्री सेल्सियस, गांदरबल में -2.1 डिग्री सेल्सियस जबकि शोपियां -5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कश्मीर में सबसे ठंडा रहा.
लद्धाख रीजन में भी गिरा तापमान
लद्दाख घाटी में तापमान में और गिरावट आई है. लेह में -8.8 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में -8.3 डिग्री सेल्सियस और द्रास में -12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने पहले ही इस मौसम में कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान लगाया है. और तापमान में शुरुआती गिरावट घाटी की खराब मौसम स्थितियों को दर्शाती है, जहां रातें जम रही हैं और यहां तक कि दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है.