'ड्रोन वॉर' का भारत का नया 'सुल्तान': दुश्मनों को नहीं लगेगी भनक, सेना के पास सीमा पर पहुंचेगा सामान
Advertisement
trendingNow12534747

'ड्रोन वॉर' का भारत का नया 'सुल्तान': दुश्मनों को नहीं लगेगी भनक, सेना के पास सीमा पर पहुंचेगा सामान

Sabal 20 logistics drones: भारतीए सेना को एक ऐसा ड्रोन मिला है, जिसके सहारे से दुश्मन को पता भी नहीं चलेगा और सीमा पर सैनिकों की जरूरत की हर चीजें पहुंच जाएंगी. जानें क्या है सबल 20 ड्रोन. क्या है इसका फायदा.

 

 

'ड्रोन वॉर' का भारत का नया 'सुल्तान': दुश्मनों को नहीं लगेगी भनक, सेना के पास सीमा पर पहुंचेगा सामान

what is Sabal 20 logistics drone: भारतीय सेना को अब सीमावर्ती क्षेत्र में रसद और अन्य सामान की आपूर्ति में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. एक ड्रोन निर्माता कंपनी ने सेना को अनूठा इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक ड्रोन सबल 20 सौंपा है. कंपनी ने बुधवार को सेना को सबल 20 की सफल डिलीवरी की घोषणा की. इसका निर्माण एंड्योर एयर सिस्टम्स ने किया है. इस ड्रोन के मिलने के बाद सेना को अब उन क्षेत्रों में खाद्य और रसद की आपूर्ति हो सकेगी, जहां पर सेना के वाहन भी नहीं पहुंच पाते. साथ ही यह आपदा राहत कार्यों में भी मदद करेगा. तो आइए जानते हैं क्या है सबल 20 ड्रोन.

क्या है सबल 20
कंपनी ने कहा कि यह दुर्गम इलाकों में काम करने वाले रक्षा बलों की रसद क्षमताओं को बढ़ाने में मील का पत्थर है. विमानन तकनीकी कंपनी एंड्योर एयर को 2018 में आईआईटी कानपुर के सहयोग से तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य विश्व स्तरीय ड्रोन तकनीक तैयार करना है. जो रक्षा और नागरिक दोनों के लिए उचित हो. कंपनी ने बताया कि सबल 20 एक तरह का इलेक्ट्रिक मानव रहित हेलीकॉप्टर है, यह कई प्रकार की पिच तकनीक पर आधारित है. इसे हवाई रसद पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 20 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने की क्षमता है. यह अपने वजन का 50 फीसदी भार लेकर भी उड़ान भरने में सक्षम है। इसे चिनकू हेलीकॉप्टर की तर्ज पर विकसित किया गया है.

क्या है इसकी खास बात
एंड्योर एयर के निदेशक और सह-संस्थापक अभिषेक ने कहा कि यह ड्रोन लंबी दूरी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने के लिए बनाया गया है. इसमें आवाज भी कम आती है. इससे दुश्मन को इसके आने की भनक भी नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना की प्रगति में योगदान देने और रसद क्षमताओं को विकसित करने पर गर्व है. हम स्वदेशी यूएवी समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं. यह सशस्त्र बलों को सशक्त बनाते हैं और अलग-अलग वातावरण में उनके मिशन की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news