Bulandshahar Suicide Case: भाई ने रात में भेजा 'सुसाइड' का मैसेज... अगली सुबह मिली युवक-युवती की लाश
Advertisement
trendingNow12461502

Bulandshahar Suicide Case: भाई ने रात में भेजा 'सुसाइड' का मैसेज... अगली सुबह मिली युवक-युवती की लाश

Bulandshahr news: बुलंदशहर के रहने वाले एक युवक ने अपने भाई को मोबाइल पर मैसेज भेज कर बताया कि वह सुसाइड करने जा रहा है और सुबह दादरी से युवक की लाश सड़क किनारे मिली.

सांकेतिक तस्वीर

Bulandshahar Suicide Case: पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर जिले में एक प्रेमी जोड़े के दर्दनाक अंत का मामला सामने आया है. यहां के मूल निवासी शख्स ने अपने भाई को मोबाइल पर जो मैसेज भेजा उसे पढ़कर उसका कलेजा कांप गया. मैसेज में युवक ने लिखा था कि वो सुसाइड करने जा रहा है. अगली ही सुबह दादरी इलाके से उसकी लाश एक सड़क किनारे पड़ी मिली. 

प्रेम प्रसंग का मामला?

युवक के साथ एक युवती की लाश भी मिली है. जिसके बाद ये थ्योरी भी दी जा रही है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड की होगी. स्थानीय पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही है. रविवार को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक-युवती का शव मिला था. मृतकों की पहचान हो गई है. युवती भी बुलंदशहर की रहने वाली थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि ये मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का. फिलहाल तो पुलिस सुसाइड केस मान रही है. बताया जा रहा है कि जांच टीम को घटनास्थल पर ‘उल्टी’ मिली है. जिसके आधार पर पुलिस मान रही है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की होगी.

पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई ने बताया है कि उसे कल रात को उसके भाई का मैसेज मोबाइल पर मिला था. जिसमें उसने लिखा था कि वो सुसाइड करने जा रहा है. भाई ने वो मैसेज को पुलिस को जांच के लिए फारवर्ड कर दिया है. मामले की जांच गहनता के साथ जारी है. पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे, पुलिस कार्रवाई करेगी.

पहले भी शहर में सामने आ चुके ऐसे मामले

बुलंदशहर जिले के चोला इलाके में कई महीने पहले एक प्रेमी युगल सड़क किनारे राहगीरों को बदहवास हालत में मिले थे. इन दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ था. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्रेमिका की मौत मौके पर ही हो गई और प्रेमी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. 

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

(इनपुट IANS एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news