Advertisement
trendingPhotos2568484
photoDetails1hindi

35 साल की हसीना ने खड़ा किया ₹120 करोड़ का साम्राज्य, ताजमहल से कम नहीं घर, 1 नंबर हैं इनके आइटम सॉन्ग

एक हसीना ऐसी हैं जिनके आइटम नंबर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक खूब फेमस हैं. जब वह एक्टिंग करती हैं तो लोगों के दिल चुरा लेती हैं और जब डांस करती हैं तो हर कोई दिल हार बैठता है. चलिए मिलवाते हैं इस हसीना की नेटवर्थ से.

हसीना है एक नंबर

1/7
हसीना है एक नंबर

ये हसीना हैं स्त्री 2 से लेकर जेलर जैसी फिल्मों में धुआंधार आइटम नंबर देने वालीं. अपने करियर के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. अब तक तो आप अंदाजा लगा ही चुके होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. अगर आपने अभी भी नहीं पहचाना तो चलिए हम आपको इस हसीना से मिलवाते हैं.

35 साल की हैं तमन्ना भाटिया

2/7
35 साल की हैं तमन्ना भाटिया

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया हैं. 21 दिसंबर 1989 में जन्मी एक्ट्रेस ने तेलुगू, तमिल से लेकर हिंदी सिनेमा में खूब काम कर चुकी हैं. अभी 14 साल के करियर में वह 54 फिल्मों में काम कर चुकी हैं तो कई सुपरहिट आइटम नंबर भी दे चुकी हैं.

तमन्ना भाटिया की फिल्में

3/7
तमन्ना भाटिया की फिल्में

तमन्ना भाटिया ने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से की थी. ये हिंदी फिल्म थी लेकिन फिल्म चल न सकी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने साउथ का रुख किया और उसी साल 'सिरी'नाम की फिल्म की. मगर तमन्ना को फेम मिला हैप्पी डेज, 100% लव, बाहुबली, बंगाल टाइगर से लेकर बाहुबली 2 से.

न्यूमरोलॉजी में रखती हैं विश्वास

4/7
न्यूमरोलॉजी में रखती हैं विश्वास

पृथ्वी थिएटर से एक्टिंग सीखने वाली तमन्ना भाटिया की मुंबई की ही पैदाइश हैं. वह सिंधी हिंदू फैमिली से आती हैं. वह न्यूमरोलॉजी में भी विश्वास रखती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग (Tamanna से  Tamannaah) में बदलाव किए थे.

तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर

5/7
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर

साउथ से बॉलीवुड तक तमन्ना ने खूब काम तो किया ही है साथ ही उन्होंने आइटम सॉन्ग से भी इंटरनेट पर खूब सनसनी मचाई है. 'स्त्री 2' का 'आज की रात' हो या 'अरानमई 4' में 'अचाचो', 'जेलर' का 'कावाला', 'सरिलेरु नीकेवरु' से 'डांग डांग', 'जय लावा कुश' से 'झूला जारा' से लेकर 'बाहुबली' से 'धीवरा' तक. अब तक वह कई फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं.

तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ

6/7
तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये हैं. एक्ट्रेस ने अपना ताजमहल जैसा घर मुंबई के जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के बेव्यू अपार्टमेंट में बनाया हुआ है. उनका फअलैट 14वीं मंजिल पर है. उनकी मुंबई में भी कई प्रॉपर्टीज हैं. 'जूम टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के इस अपार्टमेंट की कीमत 16.60 करोड़ रुपेय हैं.

 

तमन्ना भाटिया की गाड़ियां

7/7
तमन्ना भाटिया की गाड़ियां

तमन्ना भाटिया को लग्जरी कार का भी शौक है. तभी तो उन्होंने अपने गैराज में एक से एक वीआईपी गाड़ियों का काफिला जोड़ रखा है. उनके पास 43.50 लाख रुपये की BMW 329i से लेकर 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज पजेरो स्पोर्ट्स से लेकर लैंड रोवर रेंज जैसी कई कार हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़