Haryana DSP Murder Case: DSP पर डंपर चढ़ाने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पुलिस को अन्य की तलाश
Advertisement
trendingNow11264924

Haryana DSP Murder Case: DSP पर डंपर चढ़ाने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पुलिस को अन्य की तलाश

Haryana DSP Murder Case: हरियाणा में खनन माफियाओं की इस दुस्साहसिक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. नृशंस हत्या के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर के नीचे कुचल दिया गया था.

Haryana DSP Murder Case: DSP पर डंपर चढ़ाने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पुलिस को अन्य की तलाश

Haryana DSP Murder Case: हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में गोली लगने के बाद उसे पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खनन माफियाओं की इस दुस्साहसिक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. नृशंस हत्या के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर के नीचे कुचल दिया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

डीजीपी संभाल रहे जांच की कमान

मामले की जांच का नेतृत्व करने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे और अभियान की निगरानी की. इस बीच सहायक पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एम रवि किरण ने कहा कि हरियाणा के डीएसपी सुरेंद्र सिंह औचक निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे थे. मौके पर जब तक बैकअप फोर्स पहुंचती आरोपियों ने डीएसपी की हत्या कर दी थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें गठित

हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जिसमें पड़ोसी जिलों से सीआईए की टीमें भी शामिल थीं. तलाशी अभियान के दौरान आरोपी इकरार की लोकेशन मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, इस बीच आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. 

एनकाउंटर में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी इकरार के पैर पर गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार इकरार के साथ मुठभेड़ के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं. घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, इकरार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news