G- 20 Summit 2023 Delhi Government Instructions: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाली G- 20 के लिए शहर में लोगों के लिए कई तरह के प्रतिबंध जारी कर दिए गए हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं या आना चाहते हैं तो पहले इन निर्देशों के बारे में जरूर जान लें.
Trending Photos
G- 20 Summit 2023 Delhi Police Instructions: दिल्ली में G- 20 समिट के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली में अगले 15 दिनों के लिए 5 से ज्यादा लोग बिना परमीशन एक जगह इकट्ठा नहीं हो पाएंगे. शहर में 8 से 10 सितंबर तक यह कार्यक्रम होना है. इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान समेत 20 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
समिट में नहीं उड़ा सकेंगे ये चीजें
दुनिया की अतिविशिष्ट हस्तियों के जमावड़े (G- 20 Summit 2023) को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कई नए प्रतिबंध भी जारी किए हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान के अनुसार शहर में उड़ने वाले किसी भी तरह की वस्तु, जैसे कि ड्रोन, पैरामोटर्स, हैंग-ग्लाइडर्स, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाला एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे साइज के एयरक्राफ्ट और क्वाडकॉप्टर्स के उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध 8 से 10 सितंबर तक होने वाली समिट के दौरान लागू रहेगा.
सरकार ने जारी किए ये निर्देश
उधर दिल्ली (Delhi Government) की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई दिल्ली जिले में दुकानों, कारोबारियों और कंपनियों को निर्देश जारी किया है कि वे जी20 शिखर सम्मेलन (G- 20 Summit 2023) के दौरान अपने कर्मचारियों और श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश प्रदान करें. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने पिछले हफ्ते नई दिल्ली जिले में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की घोषणा की थी. सरकार ने कहा कि इस क्षेत्र में बने सभी प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर 2023 तक अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. इसके साथ ही अपने कर्मचारियों और श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देंगे.
29 राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल
जी20 शिखर सम्मेलन (G- 20 Summit 2023) में 29 राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही आमंत्रित अतिथि देशों, यूरोपीय संघ के शीर्ष पदाधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है. सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में 8-10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में बनाए गए नवनिर्मित सभागार में आयोजित होगा.
(एजेंसी इनपुट भाषा)