Manpreet Singh Badal joins BJP: पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. सुनील जाखड़ के बाद अब राज्य के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. मनप्रीत बादल ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजा और बीजेपी में शामिल हो गए.
Trending Photos
Manpreet Singh Left congress: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के कद्दावर नेता मनप्रीत बादल आज बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बादल दिल्ली स्थित बीजेपी (BJP) मुख्यालय पहुंचे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में बादल ने कहा कि कांग्रेस से उनका ‘मोहभंग’ हो गया है.
कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'बीजेपी नेताओं को धन्यवाद. पीयूष गोयल की कोशिश से मैं बीजेपी में हूं. आप सभी ने जो सम्मान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. राजनीति में एक शेर से मुलाकात हुई. वे गृह मंत्री अमित शाह थे.'
'पंजाब को उसके हाल पर नही छोड़ेंगे'
अपने संबोधन में उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुस्तान पर आक्रमण के क्रम में पंजाब पर 400 बार हमला हुआ. लेकिन हमलोग पंजाब को उसके हाल पर नही छोड़ेंगे. ये बात अमित शाह ने कही थी. ये बात दिल को छू गई. बादल ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर भी साझा किया.
उन्होंने इस्तीफे में लिखा, ‘पार्टी और सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे निभाने में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया. मुझे ये मौका देने और सम्मान देने के लिए शुक्रिया. दुर्भाग्य ये पार्टी के भीतर जारी मौजूदा संस्कृति और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं बना रहना चाहता.’
बादल ने कहा, ‘सात साल पहले, मैंने पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी के साथ विलय किया था. मैंने बड़ी उम्मीदों व आकांक्षाओं के साथ यह कदम उठाया था कि इससे मुझे अपनी क्षमता के हिसाब से पंजाब के लोगों और उनके हितों की सेवा करने के पूर्ण अवसर मिलेंगे. यह उत्साह धीरे-धीरे कम होता गया, जिससे निराशा बढ़ी और मोहभंग हो गया.’
कौन हैं मनप्रीत बादल?
मनप्रीत बादल 5 बार भटिंडा से विधायक. वो 2 बार राज्य के वित्त मंत्री रह चुके हैं. मनप्रीत ने 9 बार बजट पेश किया है. उन्होंने बॉस्केटबॉल में पंजाब का प्रतिनिधित्व भी किया.
बीजेपी का बयान
मनप्रीत के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने कहा, 'वो पंजाब के हित की चिंता करते रहे हैं.एक विद्वान, काबिल और अनुभवी नेता के तौर पर उन्होंने पंजाब की सेवा की है. आज जिस तरह से पंजाब में अराजकता फैली हुई है. जिस तरह से पंजाब में आर्थिक हालात चिंताग्रस्त है. उसे लेकर मनप्रीत भी चिंतित है. GST काउंसिल में भी मनप्रीत बादल का अच्छा और बैलेंस असर रहा. वो काउंसिल में काम करने के दौरान देशहित में फैसले लेते थे. मनप्रीत के आने से पंजाब में बीजेपी मजबूत होगी.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं