संभल बवाल में PAK के बाद अब अमेरिकी कनेक्शन, मस्जिद से 500 मीटर पर विदेशी कारतूस
Advertisement
trendingNow12546243

संभल बवाल में PAK के बाद अब अमेरिकी कनेक्शन, मस्जिद से 500 मीटर पर विदेशी कारतूस

Sambhal News: कारतूसों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है जहां बैलेस्टिक एक्सपर्ट्स इसकी जांच करेंगे. पिछले दो दिनों में फोरेंसिक टीम ने पाकिस्तान और अमेरिका दोनों देशों के मेड कारतूस बरामद किए हैं.

संभल बवाल में PAK के बाद अब अमेरिकी कनेक्शन, मस्जिद से 500 मीटर पर विदेशी कारतूस

Sambhal cartridge recovery: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस और फोरेंसिक टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान शाही जामा मस्जिद से महज 500 मीटर की दूरी पर अमेरिकी मेड 7.65 एमएम के कारतूस के खोखे मिले हैं. यह घटना उस वक्त हुई, जब नगर पालिका के सफाई कर्मी इलाके में सफाई कार्य कर रहे थे और पुलिस सबूत इकठ्ठा करने में जुटी हुई थी. इस दौरान अमेरिकी कारतूस के खोखे के अलावा, इससे पहले पाकिस्तान मेड कारतूस भी बरामद किए गए थे.

अमेरिका मेड कारतूस बरामद..
जानकारी के मुताबिक पुलिस की तफ्तीश जारी है कि इन विदेशी कारतूसों को किस प्रकार के हथियारों से चलाया गया था. कारतूसों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां बैलेस्टिक एक्सपर्ट्स इसकी जांच करेंगे. पिछले दो दिनों में, फोरेंसिक टीम ने पाकिस्तान और अमेरिका दोनों देशों के मेड कारतूस बरामद किए हैं. अब तक कुल 10 कारतूस मिल चुके हैं, जिसमें तीन विदेशी कारतूस शामिल हैं. पुलिस इन कारतूसों के माध्यम से हिंसा के घटनाक्रम की और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

सर्च ऑपरेशन तीन दिन से जारी..
शाही जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में पुलिस का सर्च ऑपरेशन तीन दिन से जारी है, जिसमें पालिका के सफाई कर्मियों की मदद ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस हिंसा प्रभावित इलाके में यह सर्च ऑपरेशन पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.

6 दिसंबर को जुमे की नमाज..
इन सबके बीच शुक्रवार 6 दिसंबर को जुमे की नमाज को लेकर संभल शहर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार, अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 83 और नामों की पहचान की गई है. प्रशासन ने मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि नमाज शांतिपूर्वक अदा कराई जाए और किसी नई परंपरा की शुरुआत न हो. पुलिस ने तीन-लेयर सुरक्षा व्यवस्था बनाई है और शहर में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इनपुट संभल से सुनील सिंह

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news