कोरोना से मौत का तांडव! राजधानी दिल्ली में एक दिन में इतने मरीजों ने दम तोड़ा
Advertisement
trendingNow11307256

कोरोना से मौत का तांडव! राजधानी दिल्ली में एक दिन में इतने मरीजों ने दम तोड़ा

कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1652 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1702 मरीज ठीक हुए और 8 मौतें हुईं.

कोरोना से मौत का तांडव! राजधानी दिल्ली में एक दिन में इतने मरीजों ने दम तोड़ा

Corona Virus Case: कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1652 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1702 मरीज ठीक हुए और 8 मौतें हुईं. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 9.92% है और सक्रिय मामले 6809 हैं.

महाराष्ट्र में कुछ ऐसा है आंकड़ा

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटों में कोरोना के 836 नए मामले सामने आए हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,74,365 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,174 हो गई. वहीं राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 332 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई.

 

देश में 36 की मौत

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (17 अगस्त) को आंकड़े जारी कर बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,062  नए मामले सामने आए हैं जो कि बीते दिन की तुलना में 249 अधिक हैं. वहीं इस दौरान 36 मरीजों की जान चली गई. 

कुछ ऐसा है बीते दिन का आंकड़ा

बता दें एक दिन पहले आंकड़े में 8,813  मामले सामने आए थे और 29 मरीजों की मौत हुई थी. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,05,058 हो गई है जो कि कल की तुलना में  6,194 कम है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,27,134 लोगों की मौत हुई है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news