Posters for Muslim Girls: इस शहर में लगे पोस्टर, मुस्लिम लड़कियों से इस्लाम की शान बचाने और अजनबियों से दोस्ती न करने की अपील
Advertisement

Posters for Muslim Girls: इस शहर में लगे पोस्टर, मुस्लिम लड़कियों से इस्लाम की शान बचाने और अजनबियों से दोस्ती न करने की अपील

Farman for Muslim Girls by Islamic organizations: देश में लव जिहाद के कई मामले सामने आने के बाद अब एक बड़े शहर में अजीब पोस्टर लगे पाए गए हैं. इस्लामिक संगठन की ओर से लगवाए गए इन पोस्टरों में मुस्लिम लड़कियों से इस्लाम की शान बचाने की अपील की गई है. 

Posters for Muslim Girls: इस शहर में लगे पोस्टर, मुस्लिम लड़कियों से इस्लाम की शान बचाने और अजनबियों से दोस्ती न करने की अपील

Farman for Muslim Girls by Islamic organizations in Mumbra Mumbai: मुंबई के मुंब्रा इलाके में मुस्लिम महिलाओं से अपील करते पोस्टर देखने को मिले हैं. इन पोस्टरों में मुस्लिम लड़कियों से अपील की गई है कि मुसलमान बच्चियां कुरान की तालीम हासिल करें और सुन्नते रसूल पर चलें. वे इधर उधर के बहकावे में ना आएं. ट्यूशन और दूसरे किसी भी बहाने से अजनबियों से न मिलें. इस बात का ख्याल रखें कि इसकी आड़ में दूसरे (धर्म के लोगों) से न मिले.

'लड़कियों को स्मार्टफोन से दूर रखें'

पोस्टरों में मुस्लिम परिवारों से कहा गया है, 'अगर आप बच्चियों (Muslim Girls) को स्कूल और कॉलेज में भेज रहे है तो इसकी जिम्मेदारी खुद से लें. लड़कियों के माता पिता खुद छोड़ें और वापस लेकर आएं. लड़कियों को स्मार्ट फोन से दूर रखें. जरूरत होने पर अपनी आंख के सामने उन्हें इस्तेमाल करने को कहें. उनके बर्ताव पर ध्यान दें. घर वाले ध्यान नही देंगे तो वो जाहिर सी बात है कि बाहर का रास्ता देखेंगी.'

'सही उम्र में कर दें लड़कियों की शादी'

मुस्लिम पैरंट्स से कहा गया है, 'लड़कियों (Muslim Girls) की शादी में कम से कम खर्च करे ताकि शादी में कोई रुकावट न पैदा हो. लड़कियों की सही उम्र में शादी कर दें. कॉलेज और स्कूल में बच्चियों की दोस्ती किससे है, इसकी जानकारी अपने पास रखें. उन्हें इस्लाम की पूरी जानकारी दें और पैगंबर मोहम्मद और उनके साथियों की कुर्बानी के बारे में बताएं. मुस्लिम लड़कियों को ऐसे स्कूल और कॉलेज में न भेजें, जहां लड़के और लड़कियां एक साथ पढ़ते हों.'

'हे इस्लाम की शहजादियों! आप माता- पिता की शान हो'

मुस्लिम लड़कियों (Muslim Girls) से अपील की गई है, 'हे इस्लाम की शहजादियों! आप माता, पिता, भाई की शान और इस्लाम के लोगों की शान हो. 18 से 20 साल बड़े ध्यान से पले हो तुम. उनकी शान मत खराब करना. मोहब्बत को जिल्लत और शर्म के दलदल में मत धकेलो. इस्लाम को गले लगाकर उसे खत्म करने की कोशिश मत करो.'

Trending news