Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पहुंचे एकनाथ शिंदे मंच से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तारीफ करने लगे.
Trending Photos
Eknath Shinde Oath Ceremony: महाराष्ट्र की नई सरकार ने शपथ ले ली है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम को एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. जब डिप्टी सीएम के रूप में शिंदे के शपथ लेने की बारी हुई तो मंच पर असमंजस की स्थिति बन गई. दरअसल, शिंदे शपथ लेते-लेते मंच से ही मोदी और शाह का धन्यवाद करने लगे. फिर उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की भी तारीफ की. करीब 40 सेकंड के बाद शिंदे को सुधारा गया जिसके बाद उन्होंने शपथ लेना जारी रखा.
एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण में क्या हुआ?
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के बाद, शिंदे शाम करीब 5.30 बजे शपथ लेने के लिए खड़े हुए. वह माइक्रोफोन के पास गए और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शपथ पढ़ने के लिए स्टैंड-बाय पर थे. राधाकृष्णन ने अभी एक शब्द ही बोला था- 'मैं...', कि शिंदे ने 'हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे' का नाम लिया, उन्हें प्रणाम किया. उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दीघे का भी जिक्र किया.
फिर शिंदे, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिले आशीर्वाद की बात करने लगे. इस दौरान, राधाकृष्णन काफी असमंजस में दिखे, और मोदी भी. शिंदे करीब 40 सेकंड तक बोलते रहे, जिसके बाद उन्हें सुधारा गया. इसके बाद शिवसेना प्रमुख ने तुरंत अपना सिर नीचे किया और शपथ लेना जारी रखा.
#WATCH | Shiv Sena's Eknath Shinde takes oath as Deputy CM of Maharashtra pic.twitter.com/G33WOBOLbw
— ANI (@ANI) December 5, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन आया?
फडणवीस, शिंदे और पवार के अलावा किसी अन्य मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई. PTI को सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले सप्ताह नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में आए, जिनमें योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, हिमंत विश्व शर्मा, मोहन यादव और प्रमोद सावंत शामिल थे. (एजेंसी इनपुट्स)