UP: ईद की नमाज Vs कांवड़ यात्रा.. नए नियमों के साथ यूपी की तैयारी पूरी
Advertisement
trendingNow12317141

UP: ईद की नमाज Vs कांवड़ यात्रा.. नए नियमों के साथ यूपी की तैयारी पूरी

UP News: यूपी में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन इस बार कांवड़ यात्रा और मुहर्रम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी, और साहौर्द खराब करने वालों को ढील देने के मूड में नहीं है.

UP: ईद की नमाज Vs कांवड़ यात्रा.. नए नियमों के साथ यूपी की तैयारी पूरी

UP News: यूपी में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन इस बार कांवड़ यात्रा और मुहर्रम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी, और साहौर्द खराब करने वालों को ढील देने के मूड में नहीं है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की निगरानी में इस बार कांवड़ा यात्रा और मुहर्रम को लेकर के खास एक्शन प्लान बनाया गया है.

यूपी सरकार का एक्शन प्लान

यूपी सरकार का एक्शन प्लान, धरातल पर उतरे, उससे पहले कांवड़ा यात्रा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. 10 दिन की कांवड़ यात्रा को लेकर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को आपत्ति है. उनका कहना है कि कांवड़ यात्रा में सारे रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, स्कूल अस्पताल बंद कर दिए जाते हैं. उनका कहना है कि जो लोग ऐसा करते हैं, उनको ईद के दिन 20 मिनट की नमाज से इन लोगों को दिक्कत है.

चंद्रशेखर का बयान सुर्खियों में

चंद्रशेखर का ये बयान 23 जून का बताया जा रहा है. उन्होंने नजीबाबाद में एक गांव में लोगों को संबोधित किया था. उनके बयान को कावंड़ यात्रा पर हमले की तरह देखा गया. बीजेपी नेता और हिंदू संत इस बयान को लेकर बिफर गए.

कांवड़ यात्रा पर राजनीति

कांवड़ यात्रा पर होने वाली राजनीति पर ध्यान ना देते हुए, यूपी सरकार नए एक्शन प्लान के साथ तैयार है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर एक समीक्षा बैठक की है. 17 जुलाई को मुहर्रम और फिर 22 जुलाई से 2 अगस्त तक कांवड़ा यात्रा, शांतिपूर्ण तरीके से निपटे, इसको लेकर तैयारी की जा रही है. इस बार कांवड़ा यात्रा और मुहर्रम को लेकर कुछ खास नियम बनाए गए हैं. जैसे

- कांवड़ यात्रा में डीजे के आवाज़ की सीमा तय की गई है.
- कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में नॉन वेज की बिक्री बंद की जाएगी.
- यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइन की व्यवस्था की जा रही है.
- कांवड़ यात्रा को निशाना बनाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.
- यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
- यात्रा मार्ग पर संवेदनशील इलाकों में ज्यादा पुलिस बल की तैनाती होगी

इसी तरह से मुहर्रम के लिए यूपी सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, ताकि सौहार्द खराब ना हो.

- मोहर्रम जुलूस निकालने वाले समितियों से संपर्क में रहेगा प्रशासन
- मुहर्रम के ताजिया की ऊंचाई सुनिश्चित की जाएगी. ज्यादा ऊंची ताजिया नहीं होनी चाहिए.
- धार्मिक परंपरा से अलग किए जाने वाले कार्यों पर रोक लगेगी.
- मोहर्रम जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.
- गैर मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत ना हों, ये सुनिश्चित किया जाएगा.
- ताजिया गैर विवादित स्थलों पर ही रखे जाएंगे.

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की कोशिश

यूपी सरकार, मुहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की कोशिश में है. जिन लोगों को, सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन की तैयारी चल रही है.

Trending news