Trending Photos
Jwalamukhi Dham Kangra: कोई जब मंदिर जाकर मन्नत मांगता है तो पूरी होने पर भगवान के चरणों में सोना चांदी, बकरे आदि चढ़ाते हैं. लेकिन श्री ज्वालामुखी मंदिर में एक ऐसा श्रद्धालु आया जिसने कुछ ऐसा चढ़ावा चढ़ाया जो कि सुर्खियों में है. यह श्रद्धालु कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे. उन्होंने मन्नत पूरी होने पर गुप्त दान के रूप में ऊंट चढ़ाया है. मंदिर प्रशासन ने इस ऊंट को को मंदिर न्यास के मातृ सदन में रखा है. मंदिर के सेवादार उसके चारे आदि का बंदोबस्त कर रहे हैं.
नवरात्र के दिनों में आ रहे कई श्रद्धालु
इस मामले में एक पुजारी व न्यास सदस्य ने बताया कि नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों को शान्तिपूर्ण तरीके से दर्शन करवाए जा रहे हैं और हवन यज्ञ पूजा-पाठ निरंतर मां ज्वाला के दरबार में जारी है. वहीं एक भक्त द्वारा ऊंट माता के दरबार में मन्नत पूरी होने पर अर्पित किया गया है, जिसका मंदिर प्रसाशन अच्छे से ख्याल रख रहा है.
5 साल पहले भी किसी ने भेंट किया था ऊंट
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 5 साल पहले एक ऊंट मन्नत पूरी होने पर एक भक्त द्वारा माता के चरणों में भेंट किया गया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर