Websites blocked: आपकी जेब खाली करने वालों पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, 100 से ज्यादा वेबसाइट पर लगाया ताला
Advertisement
trendingNow11997151

Websites blocked: आपकी जेब खाली करने वालों पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, 100 से ज्यादा वेबसाइट पर लगाया ताला

Cyber fraud: डिजिटल तरीकों से हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. इस सिलसिले में ये बड़ा एक्शन लिया गया है.

Websites blocked: आपकी जेब खाली करने वालों पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, 100 से ज्यादा वेबसाइट पर लगाया ताला

Over 100 websites blocked in India: अवैध निवेश और कार्य-आधारित अंशकालिक नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली 100 से अधिक वेबसाइट को केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद बंद कर दिया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन वेबसाइट का संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक इकाई ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (14C) ने अपनी ‘राष्ट्रीय साइबर अपराध जोखिम विश्लेषण इकाई’ (NCTAU) के जरिए पिछले साल संगठित निवेश और कार्य आधारित अंशकालिक नौकरी (टास्क बेस्ड पार्ट टाइम जॉब) के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली 100 से अधिक वेबसाइट की पहचान की थी और उन्हें बंद किए जाने की सिफारिश की थी.

फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक

बयान में कहा गया है कि इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल कर इन वेबसाइट्स को बंद कर दिया है. ऐसी जानकारी मिली है कि आर्थिक अपराध से संबंधित कार्य आधारित संगठित अवैध निवेश से जुड़ी इन वेबसाइट का संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे और ये डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर और फर्जी खातों का इस्तेमाल कर रहे थे.

गृह मंत्रालय की पहल पर एक्शन

बयान में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी से मिली रकम का कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टो करेंसी, विदेशी एटीएम निकासी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों के जरिए भारत से बाहर धन शोधन किया जा रहा था. 14सी देश में साइबर अपराध से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए गृह मंत्रालय की एक पहल है.डिजिटल तरीकों से हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. इस सिलसिले में हाल ही में यह बड़ा एक्शन लिया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही ऐसी एक और डिजिटल स्ट्राइक फर्जीवाड़ा करने वालों के साथ हो सकती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news