Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र की सत्ता में दमदार वापसी करते हुए देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. शपथ लेते ही ताबड़तोड़ बैटिंग करने के मूड में नजर आ रहे फडणवीस बढ़िया स्ट्राइक रेट से चलने के संकेत दे रहे हैं. ‘महायुति’ गठबंधन के नेता एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी अपने अपने मतदाताओं से किए गए वायदे निभा रहे हैं.
Trending Photos
Devendra Fadnavis meets Kopardi rape victims: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने वादे के बड़े पक्के हैं. सामने वाला चाहे छोटा हो या बड़ा, अपना हो या पराया, खास हो या आम, अगर एक बार उन्होंने कमिटमेंट कर दी तो वह उससे पीछे नहीं हटते. संघ के स्वयंसेवक के रूप में कोई जिम्मेदारी मिली हो या शहर के मेयर रहते किया गया शहर की जनता से वादा या फिर मुख्यमंत्री पद संभालने के दौरान किया गया कोई वादा, तारीखें और समय चाहे भले ही बदल जाए लेकिन फडणवीस उसे कभी भी नहीं भूलते हैं, वो उस वायदे को पूरा करके ही चैन की सांस लेते हैं.
कोपार्डी रेप केस के दौरान किया था वादा
ताजा मामले की बात करें तो मुख्यमंत्री रविवार को अहमदनगर जिले के एक शादी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने आठ साल पहले साल 2016 में कोपार्डी बलात्कार और हत्या मामले की पीड़िता के परिवार से वादा किया था कि पीड़िता की बहन की शादी अब उनकी जिम्मेदारी होगी और वो उस शादी समारोह में भी शामिल होंगे. यह वादा उन्होंने बखूबी निभाया.
ये भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे ने सपा को बताया बीजेपी की टीम B, शरद बोले-ममता काबिल, I.N.D.I.A. में क्यों चल रही Infinity War?
वायरल हो रही तस्वीर
देवेंद्र फडणवीस अपनी सह्रदयता के चलते आम लोगों के दिलों में बहुत जल्द अपनी जगह बना लेते हैं. अहमदनगर के शादी समारोह में शामिल होकर उन्होंने आठ साल बाद अपना वादा निभाया.
Maharashtra CM Devendra Fadanvis attended a wedding ceremony in Ahmednagar. He had promised the family of the 2016 Kopardi rape and murder case victim that the wedding of the victim’s sister will be his responsibility and he would attend the wedding too. Devendra Fadanvis kept… pic.twitter.com/cEHY3YKpvm
— ANI (@ANI) December 8, 2024
गौरतलब है कि एक बच्चे के बोनमैरो ट्रांसप्लांट को लेकर उन्होंने मदद का वायदा किया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने उस परिवार को पांच लाख रुपयों की मदद भिजवाकर परिजनों से बात की थी. उनका वो संवाद भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.