प्रदूषण का लॉकडाउन! दिल्ली-नोएडा के सभी स्कूलों के साथ JNU में भी ऑनलाइन क्लास, संभलकर निकलें बाहर
Advertisement
trendingNow12520342

प्रदूषण का लॉकडाउन! दिल्ली-नोएडा के सभी स्कूलों के साथ JNU में भी ऑनलाइन क्लास, संभलकर निकलें बाहर

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में अचनाक बढ़े पॉल्यूशन के लेवल ने जीना दुभर कर दिया है. लोगों के सांसों पर संकट बरकरार है. सर्दी बढ़ने के साथ ही हर तरफ धुंध नजर आ रहा है, लेकिन आप इसे सर्दी का कोहरा समझने की गलती ना करें.

प्रदूषण का लॉकडाउन! दिल्ली-नोएडा के सभी स्कूलों के साथ JNU में भी ऑनलाइन क्लास, संभलकर निकलें बाहर

Delhi NCR AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती सर्दी और इस बढ़ती सर्दी के बीच चारों तरफ धुंध का प्रकोप. लेकिन, ये सर्दी का कोहरा नहीं बल्कि वो जहर है, जिसे दिल्ली एनसीआर के लोग पीने को मजबूर हैं. दिल्ली के कोने-कोने में आवो-हवा की यही हालत है. इस बीच दिल्ली के अलावा एनसीआर में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और क्लासेस ऑनलाइन होंगी. इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने गंभीर प्रदूषण और खतरनाक एक्यूआई स्तर का हवाला देते हुए 22 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है.

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू

खतरनाक हुए पॉल्यूशन लेवल कि वजह से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू है. ग्रैप 4 यानी पॉल्यूशन लेवल खतरे के निशान से ऊपर है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच चुका है, जो लगातार आगे बढ़ रहा है. दिल्ली के प्रदूषण को देखा जाए तो यहां हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि यहां रहने वाले लोग अगर लगातार खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो वे 40 सिगरेट के बराबर का धुआं अपने अंदर ले रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ ही लोगों की चिंता बढ़ गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण में इजाफे के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

गुरुग्राम-नोएडा में भी ऑनलाइन क्लास

बढ़ते एयर पॉल्यूशन के को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार रात को को 10वीं और 12वीं की क्लासेस भी बंद करने और ऑनलाइन ही पढ़ाई जारी रखने के आदेश जारी कर दिए. इससे पहले 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लास ऑनलाइन चलाने के आदेश दिए गए थे. इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी 12वीं तक के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए गए हैं. गुरुग्राम जिले में 12वीं कक्षा तक की सभी फिजिकल क्लास 19 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक या अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी. हालांकि, ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी. इसके अलावा जेएनयू ने भी गंभीर प्रदूषण को देखते हुए 22 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है.

दिल्ली के किस इलाके में कितना एक्यूआई?

एरिया एक्यूआई
दिल्ली (ओवरऑल) 494
अलीपुर 500
आनंद विहार 500
अशोक विहार 500
पंजाबी बाग 500
पूसा 500
रोहिणी 501
द्वारका 496
जहांगीरपुरी 500
शादीपुर 498
वजीरपुर 500
लोधी रोड 498

धुंध की मोटी परत, विजिबिलिटी हुई कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दमघोटू हवा के बीच एक्यूआई (AQI) 500 के पार पहुंच गया है. धुंध की मोटी परत से राजधानी में विजिबिलिटी कम हो गई है. इसके बाद लोग खुली हवा में निकलने से परेशान हो रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड़ में है और दिल्ली के सभी बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस प्रतिबंधित वाहनों का चालान काट रही है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने के बाद इलैक्ट्रिक व्हीकल, सीएनजी और BS6 वाहनों को ही आने की अनुमति है.

दिल्ली के 17 बॉर्डर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की 25 से ज्यादा टीम काम कर रही है. सिर्फ आवश्यक वस्तु लेकर आ रहे वाहन को ही दिल्ली में प्रवेश करवाया जा रहा है. अगर कोई व्हीकल दिल्ली में BS4 का मिल रहा है तो उसका 20 हजार का चालान काटा जा रहा है. वहीं 17 नवंबर को दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा चालान ग्रैप 3 का उल्लंघन करने पर किए गए हैं.

दिल्ली में मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान

दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम में अबतक का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान था. पिछले साल इसी दिन अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2022 में 25.4 डिग्री सेल्सियस और 2021 में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. शहर में ठंडी हवाएं चलने से सोमवार को दिल्लीवासियों को सर्दी जैसा अहसास हुआ और दिन में आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Trending news