GRAP 4 Benefits: ग्रैप 4 लागू होने के बाद कर्मिशियल गाड़ियों पर रोक लग गई है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एक्शन में है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन क्या ग्रैप-4 लागू होने के बाद क्या प्रदूषण में कमी आई है?
Trending Photos
Delhi Pollution Latest Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दम घोटू हवा से लोगों को जल्द से जल्द निजात मिले, इसके लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. लेकिन, 'ढाक के तीन पात'... फायदा कुछ नहीं हो रहा. ग्रैप 4 लागू होने के बाद कर्मिशियल गाड़ियों पर रोक लग गई है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एक्शन में है. बॉर्डर पर कर्मिशियल गाड़ियों की लाइन लगी है. पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है, ताकि प्रतिबंधित गाड़ियों की एंट्री न हो सके. लेकिन, ग्रैप-4 लागू होने के बाद क्या प्रदूषण में कमी आई है?
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक'
देश की राजधानी नई दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 498 तक पहुंच गया. प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वायु प्रदूषण को लेकर हालात बहुत ही चिंताजनक हो गए हैं. लोग अब मास्क पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं, ताकि वह प्रदूषण से बच सकें. विशेषज्ञों के मुताबिक, एक्यूआई का 500 के करीब होना बताता है कि हवा में विषैले कणों की मात्रा इतनी अधिक हो गई है कि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र कम या ज्यादा है और जिन्हें सांस की बीमारियां हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब हेलीकॉप्टर बारिश ही बचा विकल्प? दिल्ली सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
लोगों को हो रही सांस लेने में परेशानी
प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोग आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. लोगों ने कहा कि प्रदूषण की वजह से काफी परेशानी हो रही है. इस समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन भी हो रही है. बस स्टैंड पर खड़े एक यात्री ने बताया कि प्रदूषण के कारण काफी परेशानियां आ रही हैं. सांस लेने में बहुत कठिनाई हो रही है, आंखों में जलन महसूस हो रही है. सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.
दिल्ली के किस इलाके में कितना एक्यूआई?
एरिया | एक्यूआई |
---|---|
दिल्ली (ओवरऑल) | 494 |
अलीपुर | 500 |
आनंद विहार | 500 |
अशोक विहार | 500 |
पंजाबी बाग | 500 |
पूसा | 500 |
रोहिणी | 501 |
द्वारका | 496 |
जहांगीरपुरी | 500 |
शादीपुर | 498 |
वजीरपुर | 500 |
लोधी रोड | 498 |
ग्रैप का चौथा चरण लागू
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण (GRAP-4) को लागू कर दिया है. ग्रैप-4 लागू होने के बाद वायु गुणवत्ता के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े उपाय लागू किए गए हैं, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
बता दें कि जब प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और औसत एक्यूआई 450 को पार कर जाता है तो ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जाता है. ग्रैप-4 लागू होने के बाद प्रतिबंध सबसे ज्यादा और सबसे कड़े होते हैं. ग्रैप-4 लागू होने के बाद राजधानी में ट्रक, लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होती है. हालांकि, आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाता है. सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. राज्य सरकार स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं और सरकारी तथा निजी कार्यालयों के लिए घर से काम करने पर भी निर्णय लेती हैं.ऑड-ईवन का निर्णय भी चौथे चरण में लिया जा सकता है, हालांकि यह जरूरी नहीं है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)