दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, हर चौथा परिवार पहुंच रहा अस्पताल.. PAK में हालात और भी बदतर
Advertisement
trendingNow12514979

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, हर चौथा परिवार पहुंच रहा अस्पताल.. PAK में हालात और भी बदतर

Pollution News: दिल्ली-एनसीआर की प्रदूषण समस्या के बावजूद यहां के लोग पाकिस्तान के मुकाबले 'खुशकिस्मत' माने जा सकते हैं. पाकिस्तान में AQI ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2000 तक पहुंच गया है.

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, हर चौथा परिवार पहुंच रहा अस्पताल.. PAK में हालात और भी बदतर

Delhi NCR pollution crisis: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर इस बार भी खतरनाक सीमाओं को पार कर चुका है. स्मॉग की मोटी परत ने हर किसी को परेशान कर दिया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 200 से 500 के बीच झूल रहा है, जिसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव की हालत बेहद खराब हो चुकी है.

प्रदूषण से बढ़ी स्वास्थ्य समस्याएं
एक हालिया सर्वे के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के हर 10 में से 4 परिवार का कोई न कोई सदस्य प्रदूषण के कारण अस्पताल का चक्कर लगा चुका है. लोकल सर्कल द्वारा किए गए इस सर्वे में बताया गया है कि 41% लोगों के परिवार को प्रदूषण संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा, 47% लोगों ने प्रदूषण से बचाव के लिए दवाइयां और उपकरण खरीदे हैं.

खांसी, जुकाम और दवाइयों की बढ़ी मांग
सर्वे के अनुसार, 33% लोगों ने खांसी की दवाएं खरीदीं, जबकि 20% ने पैरासिटामॉल का इस्तेमाल किया. वहीं, 13% ने इनहेलर और नेब्युलाइज़र जैसे डिवाइस खरीदे. इससे साफ है कि वायु प्रदूषण से होने वाली खांसी, जुकाम और सांस की समस्याओं से लोग काफी परेशान हैं.

पाकिस्तान में प्रदूषण के हालात और भी गंभीर
दिल्ली एनसीआर की प्रदूषण समस्या के बावजूद यहां के लोग पाकिस्तान के मुकाबले 'खुशकिस्मत' माने जा सकते हैं. पाकिस्तान में AQI ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2000 तक पहुंच गया है. लाहौर में AQI 1378 है, जबकि मुल्तान में यह आंकड़ा 2000 तक जा चुका है. पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि भारत का धुआं लाहौर पहुंच रहा है.

भगवंत मान का मजेदार जवाब
मरियम नवाज के इस बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा मरियम कहती हैं कि पंजाब का धुआं लाहौर आ रहा है और दिल्ली वाले कहते हैं कि पंजाब का धुआं दिल्ली आ रहा है. क्या हमारा धुआं इधर से उधर घूमता रहता है?

भगवंत मान की इस चुटकी से पाकिस्तान की 'एयर पॉल्यूशन डिप्लोमेसी' को करारा जवाब मिला. मरियम नवाज की उम्मीद थी कि प्रदूषण के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत हो सकती है, लेकिन भगवंत मान ने उनके इस दांव को मजाक में उड़ा दिया.

दिल्ली और पाकिस्तान दोनों ही प्रदूषण के संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन यह साफ है कि पाकिस्तान में हालात और भी गंभीर हैं. प्रदूषण की यह समस्या सीमाओं को पार कर चुकी है, लेकिन इसके समाधान के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.
ब्यूरो रिपोर्ट, जी मीडिया

Trending news