NOIDA NEWS: नोएडा में होली पर रेन डांस-पूल पार्टी BAN, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुईं रद्द, जानें और क्या नियम?
Advertisement

NOIDA NEWS: नोएडा में होली पर रेन डांस-पूल पार्टी BAN, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुईं रद्द, जानें और क्या नियम?

NOIDA NEWS: त्योहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस ने एक बड़ा फरमान जारी किया है. होली पर नोएडा की सोसाइटियों में होने वाली पूल और रेन पार्टियों पर रोक लगा दी है. इसी के साथ यूपी पुलिस की छुट्टियों को बी रद्द कर दिया गया है.

NOIDA NEWS: नोएडा में होली पर रेन डांस-पूल पार्टी BAN, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुईं रद्द, जानें और क्या नियम?

NOIDA NEWS: किसी भी त्योहार से पहले प्रशासन से लेकर पुलिस कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो जाती है. दीपावली पर सरकार पटाखों पर रोक लगा देती है, जन्माष्टमी पर हांडी की ऊंचाई तय की जाती है, महाशिवरात्रि पर दूध बचाने के लिए लोगों को ज्ञान दिया जाता है और होली पर पानी बचाने के लिए कहा जाता है. इन दिनों देशभर में होली का शोर सुनाई दे रहा है. हर कोई होली की तैयारियों में जुटा हुआ है. मगर इस बार नोएडा में स्विमिंग पूल में होली पार्टी पर रोक लगा दी गई है.

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर खेल विभाग में जारी किया आदेशों के बाद नोएडा की कई सोसाइटी के स्विमिंग पूल में आयोजित होने वाली होली पार्टी पर रोक लगा दी है. इसी के साथ रेन डांस के लिए लोगों को मनोरंजन करने के लिए भी विभाग से अनुमति लेनी होगी. आचार संहिता लागू होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इसी के साथ लोक सभा चुनाव 2024 और त्योहार की वजह से उत्तर प्रदेश की पुलिस की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है.

इस बार में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. 22 मार्च से लेकर 27 मार्च तक छुट्टियों पर रोक लगाई गई है. बेहद जरूरी होने की स्थिति में ही छुट्टी देने के लिए कहा गया है. वहीं डीजीपी ने बताया कि छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को वापस आने के लिए नहीं कहा गया है.  डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने के संबंध में सभी पुलिस कमिश्नरों और जिलों के कप्तानों को भेज दिया है.  साथ ही सभी जिम्मेदारों को भेजा गया है.

Trending news