Holi 2024: गुरुग्राम में खेली गई फूलों से होली, विदेशी डेलीगेट्स ने जमकर खेला रंगों का पर्व, जमकर की सरहाना
Advertisement

Holi 2024: गुरुग्राम में खेली गई फूलों से होली, विदेशी डेलीगेट्स ने जमकर खेला रंगों का पर्व, जमकर की सरहाना

Delhi News: इन दिनों देशभर में होली के त्योहार की बड़ी धूम देखने को मिल रही है. इस बीच गुरुग्राम पहुंचे देश-विदेश से लोगों ने यहां इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से फूलों के साथ होली खेली. कई देशों के डेलीगेट्स ने इस कार्यक्रम को सरहाया.

Holi 2024: गुरुग्राम में खेली गई फूलों से होली, विदेशी डेलीगेट्स ने जमकर खेला रंगों का पर्व, जमकर की सरहाना

Delhi News: गुरुग्राम में फूलों की होली खेली गई. इस कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम में किया गया, जिसमें कई देशों की डेलिगेट्स ने भी हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने खुशियों के इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया, तो वहीं  केमिकल भरे रंगों का प्रयोग न करने की सलाह के साथ-साथ लोगों के लिए कार्यक्रम प्रेरणा स्रोत बन की फूलों की होली से भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा सकता है.

देश-विदेश से पहुंचे लोगों ने यहां होली के इस त्यौहार पर बड़ी ही धूमधाम से फूलों के साथ होली खेली. कई देशों के डेलीगेट्स ने इस कार्यक्रम को सरहाया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें काफी खुशी है और इस तरह से यह त्यौहार भले ही भारत वर्ष का त्यौहार हो, लेकिन जिस तरह से इसमें एकता और फूलों के रंग और खुशबू के बीच जो प्यार झलकता है वास्तव में ही काफी बेहतर है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ इस त्यौहार को फूलों के रंगों के बीच खेला गया. यहां पहुंचने वाले लोगों में भी काफी जोश और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में नजर आए.

(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)

Trending news