Kisan Andolan: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों की बल्ले-बल्ले! नेशनल हाइवे खुला, बैरिकेड हटे
Advertisement
trendingNow12165419

Kisan Andolan: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों की बल्ले-बल्ले! नेशनल हाइवे खुला, बैरिकेड हटे

Delhi Ghaziabad Route Opening: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. जो लोग दिल्ली से गाजियाबाद या गाजियाबाद से दिल्ली का सफर करते हैं उनको अब गाजीपुर बॉर्डर पर परेशानी नहीं होगी. क्योंकि बॉर्डर खोल दिए गए हैं.

Kisan Andolan: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों की बल्ले-बल्ले! नेशनल हाइवे खुला, बैरिकेड हटे

Ghazipur Border Opening: दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद (Ghaziabad) से दिल्ली (Delhi) का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटा लिए गए हैं और रास्ते को पूरी तरह से खोल दिया गया है. किसान आंदोलन के मद्देनजर करीब सवा महीने पहले यह रास्ता बंद कर दिया गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन अब आसानी से लोग बिना रुके गाजियाबाद से दिल्ली और दिल्ली से गाजियाबाद का सफर कर पाएंगे. दिल्ली पुलिस ने उन गाड़ियों को भी सड़क पर से हटा दिया गया है जिन्हें अवरोध के लिए खड़ा किया गया था.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से भी बैरिकेड हटे

जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर लगाई गई बैरिकेडिंग को भी हटाया गया. इसके अलावा, दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेड भी हटा दिए गए हैं. बॉर्डर को सील करने के लिए खड़े किए गए वाहनों को भी हटा दिया गया है. दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली जाने का रास्ता खोला दिया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रदीप शर्मा ने मारे 112 क्रिमिनल, छोटा राजन का गैंग मेंबर मारने पर उम्रकैद क्‍यों?

अब ट्रैफिक जाम में फंसने की टेंशन नहीं

दरअसल, सवा महीने बाद बंद पड़े गाजीपुर बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने खोला है. अब गाजियाबाद से दिल्ली यूपी गेट बॉर्डर से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. लोग बिना रुके सीधे गाजीपुर बॉर्डर से निकल सकेंगे. किसानों के आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी.

गाजीपुर बॉर्डर पर क्यों थी बैरिकेडिंग?

गौरतलब है कि किसान प्रदर्शनकारी लगातार दिल्ली कूच की धमकी दे रहे थे. दिल्ली में ट्रै्क्टर मार्च निकालने के लिए कह रहे थे. पुलिस को डर था दिल्ली में फिर से कहीं 3 साल पहले वाला नजारा ना दिखे जब किसान प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर मार्च करते हुए दिल्ली के लाल किला तक पहुंच गए थे. ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे. बैरिकेडिंग की थी. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए टैंकर भी सड़क पर खड़े किए थे.

Trending news