Nitin Gadkari on Corrupt contractors: मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी यूं तो अपने कूल मिजाज के लिए जाने जाते हैं. काम वे बड़ी ही सहजता के साथ करते और कराते हैं. लेकिन कई बार काम में हीलाहवाली होने पर वे सख्ती बरतने में भी किसी प्रकार की कोताही नहीं करते. उन्होंने संसद में एक सवाल के जवाब में दो टूक कह दिया कि काम न करने वाले ठेकेदार को बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे.
Trending Photos
Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मोदी कैबिनेट के तेज तर्रार मंत्रियों में गिने जाते हैं. अपने मंत्रालय के काम को लेकर वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. गडकरी मोदी सरकार में सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में आते हैं. गडकरी को आपने हमेशा शांत देखा होगा. मुस्कुराहट के साथ अपनी बात रखते देखा होगा. गुरुवार को उन्होंने भरी संसद से काम में कोताही करने वाले ठेकेदारों को सख्त संदेश दे दिया. उन्होंने सड़क निर्माण में खामियों से जुड़े सवालों पर गुरुवार को लोकसभा में कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि सही काम नहीं करने वाले ठेकदार को बुलडोजर के नीचे डलवा दिया जाएगा.
भारत के 'हाइवे मैन' हमेशा फुल कॉन्फिडेंस में नजर आते हैं. इसकी वजह है उनके मंत्रालय का काम, लेकिन जब संसद में विपक्ष ने गडकरी के मंत्रालय पर सवाल उठाए तो गडकरी ने भी जबरदस्त जवाब दिया. पहली बार संसद के अंदर गडकरी इतने गुस्से में दिखे. गडकरी का गुस्से वाला ये रूप देखकर पक्ष और विपक्ष के सांसद भी हैरान थे.
दरअसल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खामिया गिनाईं थीं. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एक्सप्रेस वे की खामियों की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. विपक्ष ने कहा कि अकेले दौसा में ही 50 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं. एक्सप्रेस-वे पर लगाए गए ठेकेदारों और अफसरों पर कार्रवाई और जांच रिपोर्ट को लेकर भी विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री से जानकारी मांगी थी. गडकरी पूरे देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस को विश्वस्तरीय बताते हैं, जब संसद में उनके मंत्रालय के काम पर सवाल दागे तो नितिन गडकरी ने भी योगी स्टाइल में बुल्डोजर दौड़ा दिया.
उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि ठेकेदारों को ‘ठोक-पीटकर’ ठीक कर दिया जाएगा. गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे विभाग ने 50 लाख करोड़ रुपये के काम किए. हम पारदर्शी हैं, समयबद्ध हैं, परिणाम देने वाले हैं. उनका कहना था कि मैं इसका उल्लेख नहीं करना चाहता था... मैं एक जनसभा में कह चुका हूं कि अगर ठेकेदार ठीक ढंग से काम नहीं करेगा तो उसे बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे, याद रखना. इस साल देखो, इनको ठोक-पीटकर ठीक कर दूंगा, हम बिल्कुल समझौता नहीं करेंगे.
आज लोक सभा के प्रश्नकाल में दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेसवे में व्याप्त तकनीकी खामियों से जुड़ा सवाल सूचीबद्ध था जिसका जवाब केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री @nitin_gadkari जी ने दिया, प्रधानमंत्री जी ने देश की आधारभूत संरचना का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए जिस दिल्ली- मुंबई… pic.twitter.com/2ZwCg8z23x
HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 5, 2024
उन्होंने सदन को बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में पाई गईं कमियों के लिए चार ठेकेदारों को जिम्मेदार ठहराया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि आईआईटी-खड़गपुर और आईआईटी-गांधीनगर के विशेषज्ञों ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया और इसके निर्माण में खामियां पाईं. गडकरी ने कहा कि हमने चार ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है. उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश की सबसे लंबी सड़क है और इसका निर्माण सबसे कम समय में हुआ है.