Congress Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे-थरूर के बीच दिलचस्प हुई दौड़, वोटिंग को लेकर आया ये अपडेट
Advertisement
trendingNow11386825

Congress Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे-थरूर के बीच दिलचस्प हुई दौड़, वोटिंग को लेकर आया ये अपडेट

Congress News: हर राज्य की राजधानी में 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होगा. सभी बैलट बॉक्स एआईसीसी मुख्यालय लाए जाएंगे और फिर 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना समाप्त होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इसकी तैयारियां तेज होती जा रही हैं और राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद पार्टी के पास अब दो उम्मीदवार रह गए हैं. इसमें एक हैं शशि थरूर और दूसरे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे. दो उम्मीदवार के रहने का मतलब है कि अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग के जरिये होगा. मतदान 17 अक्टूबर को होगा. इसके लिए सभी राज्यों में 67 बूथ बनाए गए हैं. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) ने ये जानकारी दी है.

एआईसीसी मुख्यालय में भी होगा एक बूथ 

सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, एआईसीसी मुख्यालय में भी एक बूथ होगा, खासकर सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्य समिति के सदस्यों और उन सभी लोगों के लिए जिनके पहचान पत्र अलग राज्य से हैं लेकिन दिल्ली में रह रहे हैं. अगर वे बताते हैं कि वे दिल्ली में वोट करना चाहते हैं तो हम यहां भी व्यवस्था करेंगे, वे यहां एआईसीसी मुख्यालय में भी वोट कर सकते हैं. राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के लिए एक कैंप बूथ बनाया जाएगा.

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग

उन्होंने बताया कि इन दोनों उम्मीदवारों के लिए प्रचार की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शनिवार से शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि हर राज्य की राजधानी में 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होगा. चुनाव गुप्त तरीके से होगा. सभी बैलट बॉक्स एआईसीसी मुख्यालय लाए जाएंगे और फिर 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना समाप्त होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news