Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है और झारखंड की राजधानी रांची के कांके में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही कई राज्यों में कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.
Trending Photos
Cold Wave in Delhi/NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीतलहर का कहर शुरू हो गया है और बुधवार (18 दिसंबर) को सुबह-सुबह कोहरे का प्रकोप भी दिख रहा है. इस वजह से ठंड भी बढ़ गई है और लोगों को बाहर निकलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कड़ाके की ठंड के साथ ही विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने 20 दिसंबर तक शीतलहर (Cold Wave) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच दिल्ली में प्रदूषण का कहर भी बढ़ गया है और बुधवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 441 दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में है.
कड़ाके की ठंड, झारखंड में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री
उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है. इससे पहले मंगलवार को भी लोगों की कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा था. कश्मीर के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि झारखंड की राजधानी रांची के कांके में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड में मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को कोहरे की चादर छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में मंगलवार को किसी भी हिस्से में शीतलहर की स्थिति नहीं रही और दिन में आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत से 97 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने बुधवार (18 दिसंबर) को घने कोहरे का अनुमान जताया है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
#WATCH | Delhi | Amid a substantial dip in temperature in the National capital, parade rehearsal of Air Force personnel for the 78th Republic Day is underway at Kartavya Path. pic.twitter.com/yZBpfkuvXB
— ANI (@ANI) December 18, 2024
बेहद गंभीर श्रेणी में दिल्ली का प्रदूषण
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 24 दिनों के बाद मंगलवार को एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई और निर्माण गतिविधियों के अलावा शहर में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित सख्त उपायों के बावजूद कई क्षेत्रों में प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को 379 के मुकाबले मंगलवार शाम चार बजे 433 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जो बुधवार सुबह 6 बजे बढ़कर 441 पर पहुंच गया. पिछली बार दिल्ली की वायु गुणवत्ता 23 नवंबर को 412 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. विशेषज्ञों ने प्रदूषण में अचानक वृद्धि के प्राथमिक कारण के रूप में हवा की गति में उल्लेखनीय गिरावट की ओर इशारा किया.
#WATCH दिल्ली: वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद 16 दिसंबर को पूरे NCR में GRAP चरण IV उपाय तत्काल प्रभाव से लागू हो गए।
वीडियो रकाबगंज रोड और तालकटोरा रोड से है। CPCB के अनुसार, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/R2sm4T6a0b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
श्रीनगर में तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. ठंड के कारण शहर के कई हिस्सों और घाटी में कुछ जगहों पर जलापूर्ति पाइप लाइन जम गई हैं. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पंपोर के बाहरी इलाके में स्थित कोनीबाल घाटी में सबसे ठंडा दिन रहा और यहां तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और 21 से 22 दिसंबर की मध्य रात्रि को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को अगले दो दिनों के लिए चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर जारी रहने की संभावना है.
फरीदकोट में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदकोट के बाद अमृतसर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लुधियाना और पटियाला दोनों में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरसा में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल में रात के दौरान काफी ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रोहतक और भिवानी में तापमान क्रमश: 5.6 डिग्री और 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुग्राम में पारा 6.2 डिग्री सेल्सियस, कुरुक्षेत्र में 6.7 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा.