CM फेस बनने पर क्या बोले चन्नी? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिद्धू पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11090681

CM फेस बनने पर क्या बोले चन्नी? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिद्धू पर कही ये बात

Punjab Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पहले से तय था कि सीएम फेस किसी को भी घोषित किया जाए, सभी को फैसला मानना होगा. मैंने और सिद्धू ने कोई रेस नहीं लगाई.

चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई.

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में विधान सभा चुनाव का आगाज हो चुका है. कांग्रेस (Congress) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम का ऐलान पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले अपने सीएम चेहरे के रूप में कर दिया है. रविवार को राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की. इस बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

  1. पूरा मालवा कांग्रेस के साथ होगा- सीएम चन्नी
  2. अरूसा आलम पर कुछ कहना नहीं चाहता
  3. पंजाब को दिल्ली के मुख्यमंत्री के हाथ से बचाना है

सिद्धू पर क्या बोले सीएम चन्नी?

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि तीन नामों में बात चल रही थी, सिद्धू, मैं या जाखड़ साहब. सब से राय लेकर मुझे चुना गया. मैंने और सिद्धू ने कोई रेस नहीं लगाई. जो पार्टी ने फैसला लिया, पहले से तय था कि उसे मानना है.

सिद्धू के साथ कैसे हैं सीएम चन्नी के रिश्ते?

सीएम चन्नी ने कहा कि सिद्धू के साथ रिश्ते जो स्टेज पर हैं वही पीछे हैं. मैं परसों सिद्धू के घर अमृतसर भी जा रहा हूं. अच्छे संबंध हैं और इकट्ठे होकर पंजाब की बेहतरी के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग में भारत की ताकत बढ़ी, अब Sputnik Light की सिंगल डोज से होगा काम तमाम

दो सीटों से चुनाव लड़ने पर चन्नी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं दोनों ही जगहों से बड़े मार्जिन से जीतूंगा. पूरा मालवा कांग्रेस के साथ होगा. आज हम सब गाड़ी में इकट्ठे बैठ कर गए हैं. पंजाब में स्टेबल सरकार लानी है. पंजाब को दिल्ली के मुख्यमंत्री के हाथ से बचाना है.

उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब और कह भी क्या सकते हैं? जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. मैं अरूसा आलम के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, कैप्टन मेरे बुजुर्ग है. मैं उनका ये चैप्टर नहीं खोलना चाहता.

ये भी पढ़ें- BJP की एक और लिस्ट जारी, जानें PM मोदी के संसदीय क्षेत्र से किसे मिला टिकट

सीएम चन्नी ने कहा कि जयललिता से लेकर बंगाल तक ईडी की कारवाई हुई. बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news