गोवा पुलिस के नोटिस पर CM केजरीवाल ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा’
Advertisement
trendingNow11652247

गोवा पुलिस के नोटिस पर CM केजरीवाल ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा’

Arvind Kejriwal News: गोवा पुलिस के नोटिस के मुताबिक केजरीवाल को 27 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है. आप ने भाजपा शासित राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीती थीं.

गोवा पुलिस के नोटिस पर CM केजरीवाल ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा’

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने से संबंधित एक मामले में पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए निश्चित रूप से गोवा जाएंगे.  गोवा पुलिस के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘मैं जाऊंगा. मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा.’

गोवा पुलिस ने गुरुवार को केजरीवाल को नोटिस जारी किया था और उनसे 27 अप्रैल को पेश होने को कहा था. पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलारंकर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है.

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत, यदि ‘उचित’ शिकायत या संदेह है कि व्यक्ति ने अपराध किया है तो पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुला सकती है .

क्या कहा गया है गोवा पुलिस के नोटिस में?
केजरीवाल को जारी किए गए नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा, ‘संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान, यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए आपसे पूछताछ करने का उचित आधार है.’

नोटिस के मुताबिक केजरीवाल को 27 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है. आप ने भाजपा शासित राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीती थीं.

‘ED लोगों को टॉर्चर कर झूठे बयान ले रही है
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों से यह आ रहा है कि ED लोगों को टॉर्चर कर, दबाव डालकर झुठे बयान ले रही है. संजय सिंह के केस में आया कि बयान कुछ और है और चार्जशीट में कुछ और लिखा है. मनीष सिसोदिया के केस में ED ने कहा कि उन्होंने अपने फोन तोड़ दिए लेकिन उनके कई फोन तो ED की कस्टडी में ही हैं.’

(इनपुट - भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news