सुप्रीम कोर्ट में क्यों बढ़ रहे लंबित केस? रिटायरमेंट से पहले CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताई पूरी सच्चाई
Advertisement
trendingNow12506724

सुप्रीम कोर्ट में क्यों बढ़ रहे लंबित केस? रिटायरमेंट से पहले CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताई पूरी सच्चाई

CJI DY Chandrachud: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 65 साल की उम्र में 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह के दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई बताई.

सुप्रीम कोर्ट में क्यों बढ़ रहे लंबित केस? रिटायरमेंट से पहले CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताई पूरी सच्चाई

Supreme Court Pending Case: क्या सुप्रीम कोर्ट में पिछले दो सालों में लंबित मामलों में बढ़ातरी हुई है और अगर ऐसा हुआ है तो क्यों हुआ है? इस मुद्दे से भारत के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने शुक्रवार को पर्दा उठाया और उनके कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या बढ़ने के बारे में आरोपों के जवाब दिए. दरअसल, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 65 साल की उम्र में 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने खुलकर बात की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

क्या सुप्रीम कोर्ट में 2 साल में बढ़े हैं लंबित मामले

समारोह के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि पिछले दो वर्षों में 1,11,000 मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 5,33,000 मामले सूचीबद्ध किए गए और 1,07,000 मामलों का निपटारा किया गया. उन्होंने कहा, 'आपने शायद कहीं पढ़ा होगा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या 82,000 हो गई है. मैं आपको मोटा-मोटी आंकड़े बताना चाहता हूं. नवंबर 2022 से पहले, अपंजीकृत/दोषपूर्ण मामलों को कभी भी सार्वजनिक डोमेन में नहीं रखा गया और उनका हिसाब नहीं रखा गया.'

सुप्रीम कोर्ट में 2 साल में क्यों बढ़े लंबित मामले?

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि जब उन्होंने नवंबर 2022 में मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला, तो उन्होंने पाया कि रजिस्ट्रार की अलमारी में लगभग 1,500 फाइलें बंद पड़ी थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि इसे बदलना होगा. सिस्टम में आने वाले हर मामले को एक नंबर के साथ टैग किया जाना चाहिए. हमने सभी लंबित मामलों का डेटा सार्वजनिक डोमेन में डालने का फैसला किया, चाहे वह पंजीकृत हो या अपंजीकृत. लंबित मामलों की संख्या 1 जनवरी 2020 को 79,000 थी, जिनमें वे मामले भी शामिल हैं जिन्हें अब हम दोषपूर्ण मामले कहते हैं. यह संख्या 1 जनवरी 2022 को 93,000 तक पहुंच गई. इसके बाद 1 जनवरी 2024 को घटकर 82,000 रह गई. इसलिए इसमें पंजीकृत और अपंजीकृत दोनों तरह के मामले शामिल हैं और दो वर्षों में संख्या में 11,000 की कमी आई है.'

दोगुनी हो गई हैं मामलों के दाखिल होने की संख्या

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामलों के दाखिल होने की संख्या दोगुनी हो गई है और पिछले दो वर्षों में 21,000 जमानत याचिकाएं दायर की गईं, जबकि सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा 21,358 जमानत याचिकाओं का निपटारा किया गया. अपने साथी जजों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रत्येक सहयोगी ने कर्तव्य की सीमा से आगे जाकर काम किया और मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनके द्वारा दिए गए कार्य को स्वीकार किया.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का करियर

देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर दो साल के कार्यकाल के बाद, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उन्हें पहली बार 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने 31 अक्टूबर 2013 से 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत होने तक, इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीजेआई के रूप में भी कार्य किया है.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र में ऑनर्स के साथ बीए पास किया और कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की. जून 1998 में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था. उन्होंने 1998 से 2000 तक भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी कार्य किया. सीजेआई चंद्रचूड़ ने पिछले महीने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. जस्टिस खन्ना 11 नवंबर देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Trending news