बालासोर रेल हादसा: CBI का एक्शन..रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
Advertisement
trendingNow11852574

बालासोर रेल हादसा: CBI का एक्शन..रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

CBI: रेल हादसे में तीन आरोपियों अरुण महांतो, मोहम्मद आमिर खान और पप्पू के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. मामले में सीबीआई ने सात जुलाई को रेलवे के तीन कर्मचारियों को अरेस्ट किया था.

बालासोर रेल हादसा: CBI का एक्शन..रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Odisha Accident: बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे पर सीबीआई ने तगड़ा एक्शन लिया है. रेल हादसे में तीन आरोपियों अरूण महांतो, मोहम्मद आमिर खान और पप्पू के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. यह ये चार्जशीट IPC 304 Part 2, 34 r/w 201 IPC और 153 Railway Act में भुवनेश्वर कोर्ट में दाखिल की गई है. मामले में सीबीआई ने सात जुलाई को रेलवे के तीन कर्मचारियों, अरूण कुमार महांतो, मोहम्मद आमिर खान और पप्पू टेक्निशियन को अरेस्ट किया था.

गिरफ्तार तीन अधिकारियों के खिलाफ
दरअसल, ओड‍िशा के बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई ने रेलवे के गिरफ्तार तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. इन्हीं अधिकारियों के नाम अरूण कुमार महांतो, मोहम्मद आमिर खान और पप्पू टेक्निशियन हैं. इन पर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप लगे थे. मालूम हो कि 7 जुलाई को सीबीआई ने इन तीनों को अरेस्ट किया था.

सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी
इस मामले में सीबीआई के अलावा रेलवे बोर्ड की तरफ से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने भी जांच की है. 3 जुलाई को CRS ने 40 पेज की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी थी. इसके मुताबिक लेवल-क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स के अंदर तारों की गलत लेबलिंग की वजह से ऑटोमेटेड सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी हुई है. जो हादसे का कारण बनी. क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स में तारों की गलत लेबलिंग के बारे में सालों तक मालूम ही नहीं चला.

295 लोगों की मौत
बता दें कि 2 जून की शाम को चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई, जहां मालगाड़ी खड़ी थी. ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई थी. कोरोमंडल और मालगाड़ी की कुछ बोगियां बगल की ट्रैक पर बिखर गईं थीं. इसके थोड़ी देर बाद ही ट्रैक पर बिखरे डिब्बों से हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस टकरा गई थे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हादसे में 295 लोगों की मौत हुई थी.

Trending news