Tawang Clash: राहुल गांधी के बयान पर BJP की तीखी प्रतिक्रिया, कांग्रेस से निष्कासित करने की कर डाली मांग
Advertisement
trendingNow11490133

Tawang Clash: राहुल गांधी के बयान पर BJP की तीखी प्रतिक्रिया, कांग्रेस से निष्कासित करने की कर डाली मांग

Congress Leader Rahul Ghandi: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ने की कोशिश लगातार करते रहे हैं, चाहे पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले हों या गलवान घाटी में झड़प हो जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान में आतंकवादियों पर सशस्त्र बलों के हमले का कथित सबूत मांगा था जबकि उन्होंने गलवान झड़प के बाद प्रधानमंत्री को सरेंडर मोदी बताया था.

फाइल फोटो

BJP On Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई करने संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर शनिवार को तीखा हमला किया और कहा कि कांग्रेस को उन्हें फौरन पार्टी से निष्कासित करना चाहिए. वहीं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल पर चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. नड्डा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी (राहुल) देशभक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगाता है. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए थे. यह उनके दिमागी दिवालियापन का प्रतिबिंब है. नड्डा समेत भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल पर हमला किया.

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस की ये मांग

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 'रिमोट से संचालित' नहीं होते हैं और अगर विपक्षी दल देश के साथ खड़ा है तो राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित किया जाना चाहिए जिसने भारत का 'अपमान' किया है और सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ा है. भाटिया ने गांधी की तुलना कन्नौज के राजा जयचंद से की जिन्हें कुछ ऐतिहासिक वृत्तांत में भारत से गद्दारी करने वाला व्यक्ति बताया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ने की कोशिश लगातार करते रहे हैं, चाहे पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले हों या गलवान घाटी में झड़प हो जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे. 

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान में आतंकवादियों पर सशस्त्र बलों के हमले का कथित सबूत मांगा था जबकि उन्होंने गलवान झड़प के बाद प्रधानमंत्री को सरेंडर मोदी बताया था. भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि माफी मांगने से उनके पाप धुल नहीं जाएंगे लेकिन इससे कम से कम यह दिखेगा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है. गौरतलब है कि राहुल ने शुक्रवार को जयपुर में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है जबकि सरकार सोई हुई है और इस खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी जवानों के बीच हाल ही में हुई झड़प के संदर्भ में उन्होंने कहा था कि क्षेत्र में भारतीय जवानों की पिटाई की जा रही है. नड्डा ने कहा कि गांधी के बयान की जितनी भी निंदा की जाए वह काफी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल साहस और वीरता का प्रतीक हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोला हमला

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी उसने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे और राजीव गांधी फाउंडेशन को यहां चीनी दूतावास से धन प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि शायद यही वजह है कि राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. साथ ही नड्डा ने कहा कि डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों जब आमने-सामने थे, गांधी नई दिल्ली में चीनी अधिकारियों से उनके दूतावास में 'गुप्त रूप से' मिले थे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिया ये बयान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह राहुल के बयान से हैरान नहीं हैं क्योंकि डोकलाम घटना के समय भी उन्हें चीनी अधिकारियों के साथ सूप पीते देखा गया था. ठाकुर ने कहा कि जब भारतीय जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तब भी उन्होंने सवाल खड़े किए. लगता है उन्हें और कांग्रेस को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है लेकिन हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. आज हमारी सेना सर्जिकल स्ट्राइक करने में सक्षम है और इसे अंजाम भी देती है तथा अतिक्रमणकारियों को करारा जवाब दिया जाता है.

कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने दिया ये बयान

कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि राहुल गांधी न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश से सांसद रीजीजू ने ट्वीट कर लिखा कि वह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए समस्या हैं, बल्कि देश के लिए शर्मिंदगी का बड़ा कारण भी बन गए हैं. भाटिया ने पत्रकारों से कहा कि अगर कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो इसका मतलब यह होगा कि उनका बयान विपक्षी दल की मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक राजनीतिक दल कम और भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा अधिक बन गई है. भाटिया ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों की पिटाई की और उन्हें खदेड़ दिया तथा देश के प्रत्येक नागरिक को उन पर गर्व है. उन्होंने पूछा कि भारत के जयचंद, राहुल गांधी हमारे वीर सैनिकों का मनोबल क्यों तोड़ रहे हैं? 

यह सन् 1962 का भारत नहीं रहा: भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश के जवानों द्वारा अपनी वीरता का प्रदर्शन करने से प्रत्येक भारतीय नागरिक खुश है जबकि उसके दुश्मन और कांग्रेस को काफी दर्द हुआ. भाजपा नेता ने कहा कि यह सन् 1962 का भारत नहीं रहा क्योंकि उसके वीर जवानों के पास मोदी का मजबूत राजनीतिक नेतृत्व भी है. भाटिया ने दावा किया कि पिछले आठ से अधिक साल में किसी ने भी एक इंच भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं जमाया है. कोई भी भारत को डरा नहीं सकता, उन्होंने कहा कि देश अब दुनिया को राह दिखा रहा है. भाटिया ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा संसद में दिए एक जवाब का हवाला दिया कि चीन ने भारत के 43,180 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया और यह उसके (कांग्रेस) शासन में हुआ था.

विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए भाटिया ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए उसके समझौते का जिक्र किया और कहा कि इसकी बातें सार्वजनिक की जानी चाहिए. भाटिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह समझौते का हिस्सा है कि कांग्रेस कभी चीन की निंदा नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी इसकी जानकारियां साझा न करके देश को धोखा देगी.

(इनपुट: एजेंसी)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news