Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सीएम नीतीश कुमार आज (20 जनवरी) सुपौल आ रहे हैं. यहां सीएम 200 से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करने वाले हैं.
Trending Photos
Nitish Kumar Supaul Visit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर आज (सोमवार, 20 जनवरी) सुपौल जिले पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिलावासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री यहां 298 करोड़ की सौगात देने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुपौल में 4 घंटे से अधिक समय तक रहेंगे. इस दौरान वह 163.84 करोड़ की कुल 52 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे और करीब 134.22 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. इस तरह से मुख्यमंत्री यहां कुल 210 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने वाले हैं.
सीएम के आगमन को लेकर तीन जगहों पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10.55 बजे बकौर में नवनिर्मित हेलीपैड पर लैंड करेगा. यहां से वे त्रिवेणीगंज के बघला नदी के समीप बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. यहां समाहरणालय में समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे आईटीआई मैदान में बने हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे. यहां वे वापस पटना लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पटना में में ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, किशनगंज में हाइवे, बिहार को केंद्र ने दी बड़ी सौगात
सीएम यहां मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत 7.93 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार और 60 लाख की लागत से निर्मित घाट का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे. साथ ही मंदिर प्रांगण में पोखर के चारों तरफ पंचायती राज विभाग से 43 लाख की लागत से मिट्टी भराई और पेभर ब्लॉक से निर्मित प्रांगण का सुदृढ़ीकरण एवं सौंद्रर्यीकरण का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे. जिला मुख्यालय अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय के पास 1081.19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाउन हॉल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सुपौल जिला से संबंधित 22 योजना का शिलान्यास और 27 योजना का उद्घाटन करेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!