3 दोस्त...20 रुपए का देशी पाउच...शाम को छलकाया जाम और 1 की हो गई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2618085

3 दोस्त...20 रुपए का देशी पाउच...शाम को छलकाया जाम और 1 की हो गई मौत

Bihar News: बिहार के सिवान में जहरीली शराब पीने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर की तबीयत खराब हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

शराब पीने से 1 की मौत

सिवान: सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर बीमार के बीमार होने की खबर है. जिसके बाद बीमार मजदूर को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूर की जहरीली शराब पीने से तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. बीमार मजदूर ने बताया कि उसने देशी शराब पी थी. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. वहीं डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि भी कर दी है. वहीं एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है.जिसको लेकर पुलिस प्रशासन जांच में जुटी हुई है.

मामला गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव की है. बीमार युवक देवा सहनी यूपी के कप्तानगंज के मथौली गांव रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक यूपी से तीन दोस्तों के साथ सीवान में चिमनी भट्ठी पर मजदूरी करने आया था. जहां उसने मजदूरी करने के बाद अपने दो दोस्तों के साथ 20 रुपया का देशी शराब का पाउच पिया था. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया हैं,जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Patna Double Decker Bus: मात्र 100 रुपये में पटना में कीजिए डबल डेकर बस की सवारी, गंगा घाट और पर्यटन स्थलों का करें दीदार

बीमार मजदूर के साथी सरैया साहनी ने बताया कि चिमनी भट्ठी पर हम सभी मजदूरी करते हैं. जहां दो दोस्तों ने देशी शराब पी थी. जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरे की तबीयत बिगड़ी हुई है. इस मामले में सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजकुमार राम ने बताया कि युवक ने शराब पी हुई थी. जिसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उसकी स्थिति को देखते हुए रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही है. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली है.

इनपुट- अमित सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news