Diwali 2024: अगर आप धन की प्रचुरता चाहते हैं, तो दिवाली पर पूजन में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, और थोड़ी पीली सरसों मां लक्ष्मी को अर्पित करें. पूजा के बाद इन तीन चीजों को एक लाल चौकौर कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें.
Trending Photos
Diwali 2024: दिवाली समृद्धि, सफलता और मनोकामनाओं को पूरा करने का महापर्व है. इस दिन सिर्फ घर में दीये नहीं जलाए जाते, बल्कि जीवन में भाग्य के दीपक को भी प्रज्वलित किया जाता है. इसलिए, बहुत से लोग दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय भी करते हैं. मान्यता है कि ये उपाय नसीब को बदल सकते हैं और पूरे साल पैसे से भरे पर्स का रास्ता खोल सकते हैं. इस साल दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. आचार्य मदन मोहन से आइए जानते हैं, दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय जो आपके भाग्य को चमका सकते हैं.
1. धन प्राप्ति के उपाय
धन पाने के लिए दिवाली पूजन में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा और थोड़ी पीली सरसों मां लक्ष्मी को अर्पित करें. पूजा के बाद इन तीन चीजों को एक लाल चौकौर कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी पैसे की दिक्कतें दूर हो जाएंगी और पर्स में हमेशा नोट भरे रहेंगे.
2. आर्थिक स्थिति में मजबूती
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं, तो दिवाली के दिन अमावस्या की तिथि शुरू होने पर जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दें. यह आपके आर्थिक हालात को मजबूत करेगा.
3. सुख-समृद्धि के उपाय
घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए दिवाली की रात 5, 9 या 11 गोमती चक्र की पूजा करें. पूजा के बाद इन्हें अपनी तिजोरी में रख दें. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
4. नौकरी पाने के उपाय
अगर आप बेरोजगार हैं या नौकरी खो चुके हैं, तो दिवाली के दिन 5 साबुत सुपारी, 5 गांठें कच्ची हल्दी और 5 कौड़ियों को गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. इसके अलावा, लक्ष्मी पूजा के दौरान चने की दाल मां लक्ष्मी को अर्पित करें. यह उपाय नौकरी पाने में मदद कर सकता है.
5. सफलता पाने के उपाय
जीवन में सफल होने के लिए दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को पीले और लाल कपड़े से बने सुंदर वस्त्र अर्पित करें. यह उपाय आपके लिए सफलता के नए रास्ते खोल सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए है. इसे अपनाने से पहले अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Panchang: सूर्य और चंद्रमा का समय, 30 अक्टूबर 2024 की तिथि और समय की जानकारी