Dhanteras Ke Totke: धनतेरस के दिन कुछ आसान टोटके या उपाय करके आप अपनी जिंदगी में आ रही समस्याओं और परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. आचार्य मदन मोहन का कहना है कि धनतेरस पर अगर आप कोई अच्छा काम करते हैं, तो उसका फल 13 गुना ज्यादा मिलता है.
Trending Photos
Dhanteras Ke Totke: धनतेरस 2024 का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान धनवंतरि, माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. धनतेरस पर सोना, चांदी, पीतल के बर्तन, धनिया, नमक और झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इन चीजों से घर में सुख और समृद्धि आती है. इस दिन कुछ सरल उपाय करने से भी आपके जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो सकती हैं.
कुबेर की पूजा: धनतेरस के दिन शाम को 13 दीपक जलाएं और तिजोरी में कुबेर का पूजन करें. इसके लिए एक विशेष मंत्र का जाप करें. इससे आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
कौड़ियां गाड़ें: शाम के समय 13 दीपक जलाकर उसके पास 13 कौड़ियां रखें और आधी रात के बाद इन्हें घर के किसी कोने में गाड़ दें. ऐसा करने से आपको जल्द ही धन लाभ हो सकता है.
दीप जलाएं: घर के अंदर और बाहर 13 दीपक जलाने से दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
लौंग का दान: धनतेरस से लेकर दिवाली तक मां लक्ष्मी को एक जोड़ा लौंग अर्पित करें. इससे धन टिकेगा.
सफेद चीजों का दान: खीर, चावल, चीनी, बताशा और सफेद कपड़ा दान करें. इससे धन की कमी नहीं होगी और कार्यों में बाधाएं दूर होंगी.
किन्नर से दान: धनतेरस पर किसी किन्नर को दान करें और उनसे एक सिक्का मांगें. इसे अपने पर्स या तिजोरी में रखें, जिससे धन की कमी नहीं होगी.
दान करें: यदि आपके दरवाजे पर कोई भिखारी या गरीब व्यक्ति आए, तो उसे खाली हाथ न जाने दें. दान देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
चमगादड़ की टहनी: उस पेड़ की टहनी लें, जिस पर चमगादड़ बैठता हो और इसे अपने घर में रखें. इससे धन की प्राप्ति और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
मंदिर में पौधा लगाएं: किसी मंदिर में जाकर केले या सुगंधित पुष्प का पौधा लगाएं. इससे आपको जीवन में सफलता मिलेगी.
दक्षिणावर्ती शंख का जल: पूजा से पहले और बाद में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ छिड़कें. इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर का वातावरण पवित्र होता है.
इन उपायों को करने से धनतेरस पर आपके घर में समृद्धि और सुख का संचार हो सकता है.
ये भी पढ़िए- धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तनों की खरीदारी का सही समय, जानें शुभ चौघड़िया मुहूर्त