Career Rashifal: कुंभ राशि के जातक आज ना शुरू करें नया बिजनेस, सिंह-वृष राशि के लोगों की किस्मत चमकेगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1854403

Career Rashifal: कुंभ राशि के जातक आज ना शुरू करें नया बिजनेस, सिंह-वृष राशि के लोगों की किस्मत चमकेगी

आज (सोमवार) के दिन कई राशियों को धन लाभ के साथ तरक्की मिल सकती है. लेकिन कई ऐसी राशियां ऐसी है, जिन्हे जो थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Career Horoscope 4 September: सितंबर महीने का दूसरा सप्ताह आज यानी सोमवार (4 सितंबर) से शुरू हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करियर के लिहाज से ये सप्ताह काफी खास जाने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह देवताओं के गुरु बृहस्पति  मेष राशि में वक्री होने वाले हैं. आज (सोमवार) के दिन कई राशियों को धन लाभ के साथ तरक्की मिल सकती है. लेकिन कई ऐसी राशियां ऐसी है, जिन्हे जो थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है.

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को नौकरी/व्यापार में आज के दिन काफी संभलकर रहने की जरूरत है. कुंभ राशि वाले आज नौकरी-पेशा में नए अवसरों पर दांव ना खेलें, नुकसार उठाना पड़ सकता है. करियर के मामले में आज बुद्धि और अंतर्ज्ञान से फैसला लेने की जरूरत है. जिस क्षेत्र में पारांगत हैं वहीं थोड़ा ध्यान दें और अपने आप पर भरोसा रखें, सारी चीजें आपके अनुकूल हो जाएंगी. कार्यक्षेत्र में आज किसी से वाद-विवाद ना करें. 

सिंह- सिंह राशिवालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. आज के दिन इनकी किस्मत सूर्य की तरह चमकेगी. कार्यक्षेत्र में अपने कार्य से उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेंगे. धन लाभ का योग बन रहा है. पेशेवर कार्यगति बढ़ाएंगे. करियर कारोबार में अनुकूलता रहेगी. क्षमता से ज्यादा जोखिम लेंगे. अगर कोई नया व्यापार खोलना या नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अतिउत्तम है. लाल रंग के कपड़े पहनकर भगवान शंकर का ध्यान करके कार्य शुरू कीजिए, सफलता जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Love Horoscope: गजकेसरी योग से मेष राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, बस ना करें ये काम

ये भी पढ़ें- हथेली में हो ऐसी रेखा तो कभी नहीं टिकता पैसा! नौकरी-पेशा में भी आती हैं रुकावटें

वृषभ- करियर व्यापार में उन्नति का योग है. विदेश यात्रा की संभावना रहेगी. बड़े लक्ष्यों को साधेंगे. समन्वय का प्रयास रहेगा. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. कामकाज सामान्य रहेगा. जोखिम लेने से बचें. व्यापार में जोखिम लेने से बचेंगे. रुटीन का ध्यान रखेंगे. वाणिज्यिक हितों को साधेंगे. नीति नियमों की सजगता बनाए रखेंगे. सहज प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पेशेवरों भरोसा जीतेंगे. लेनेदेन में उधार से बचें. लिखापढ़ी में चूक न करें. अनुबंधों में स्पष्टता रखें. आत्मविश्वास बनाए रहेंगे.

Trending news