झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम, राज्यपाल और सीएम सोरेन होंगे शामिल
Advertisement

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम, राज्यपाल और सीएम सोरेन होंगे शामिल

Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा आज 22 साल का हो गया है. झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस समारोह का उद्घाटन करेंगे.

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम, राज्यपाल और सीएम सोरेन होंगे शामिल

रांची: Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा आज 22 साल का हो गया है. झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस समारोह का उद्घाटन करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में माले विधायक विनोद सिंह को उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के तीन वर्ष’ का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में किया जायेगा. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलने वाला है.

तीन दिनों तक चलेगा जश्न
तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यकआम में पहले दिन यानी 22 नवंबर को स्थापना दिवस के साथ साथ उत्कृष्ट विधायक और कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर को सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 23 नवंबर को डॉ कुमार विश्वास का काव्य पाठ इस समारोह का मुख्य आकर्षण होगा. इसके अलावा इस दिन राज्य के स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी. इसके अलावा विधानसभा द्वारा केंद्र व राज्य संबंध पर इसी दिन राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है. देशभर के विधिक व संसदीय विशेषज्ञ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च, पीआरएस द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे. देशभर के विशेषज्ञ इसमें 10 अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे. 

24 नवंबर को छात्र सांसद 
वहीं कार्यक्रम के तीसरे दिन 24 नवंबर को छात्र सांसद आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि रांची के धुर्वा में स्थित झारखंड का नया विधानसभा भवन कुल 39 एकड़ में फैला हुआ है. 12 जून 2015 में इस विधानसभा का शिलान्यास हुआ था. तीन मंजिली इस विधानसभा के निर्माण में कुल 465 करोड़ की लागत आयी है. 2019 में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था.

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: पुरुष को तुरंत हटा लेनी चाहिए नजरें, अगर स्त्री कर रही हों ये काम

Trending news