IND vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. आइए जानते हैं इस सीरीज़ से जुड़ी हर डिटेल्स.
Trending Photos
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें विश्व कप 2023 के फाइनल में भिड़ने के बाद अब टी20 सीरीज में टकराने को तैयार हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी कर रही है. इस सीरीज की का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड करने वाले हैं. इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबलों का स्टार स्पोर्ट्स पर टीवी पर लाइव प्रसारण हो रहा था और डिज्नी हॉटस्टार पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा था. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का मजा लेने के लिए आपको चैनल बदलना होगा.
भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है उसमें विश्व कप 2023 में शामिल 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए चुने गए हैं. वहीं रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर को शुरुआती तीन मुकाबलों से आराम दिया गया है. आखिरी के दो मैचों के लिए श्रेयस बतौर उपकप्तान टीम में लौटेंगे. इसके अलावा भारतीय स्क्वॉड में जितेश शर्मा और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज कबसे शुरू हो रही है?
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले कहां- कहां खेले जाने वाले हैं?
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाने वाले हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले कबसे शुरू होगा?
-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल किया जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज मोबाइल पर कैसे देखें?
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों टी20 की सीरीज को मौबाइल पर आप जियो सिनेमा (Jio Cinem) एप पर देख सकते हैं.