IND vs AUS Head to Head: वनडे वर्ल्ड कप में इतनी बार हुआ है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच, जानें किसका पलड़ा है भारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1966326

IND vs AUS Head to Head: वनडे वर्ल्ड कप में इतनी बार हुआ है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच, जानें किसका पलड़ा है भारी

IND vs AUS Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला होने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कितनी आमने सामने हुई है.

IND vs AUS Head to Head: वनडे वर्ल्ड कप में इतनी बार हुआ है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच, जानें किसका पलड़ा है भारी

IND vs AUS Head To Head: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है. भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में पहले मैच से लेकर सेमीफाइनल मैच तक कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए टुर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले लीग मैच में भारत और फिर दूसरे लीग मैच में साउथ अफ्रीका से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे मैच से फॉर्म में वापस आ गई, और अब टुर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंच गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला कोई भी मैच हमेशा खास होता है, लेकिन क्या आपको पता हैं कि वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच कितनी बार टक्कर हुई है, और किसने कितनी बार बाजी मारी है? अगर नहीं जानते, तो दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबलों के हम आपको कुछ मजेदार आंकड़ें बताते हैं.

वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS Head To Head)

- वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना अब तक कुल 13 बार हो चुका है.

- इन 13 वर्ल्ड कप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है.

- भारत को सिर्फ 5 मैचों में ही ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका मिला है.

- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अभी तक एक भी वर्ल्ड कप मुकाबला टाई नहीं हुआ है, और ना ही रद्द हुआ है.

- वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर 359 रन है.

- वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर 352 रन है.

- वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे न्यूनतम स्कोर 128 रन है.

- वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर 125 रन है.

- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 जून,1983 को वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला गया था, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 162 रनों से भारत को हराया था.

- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का आखिरी मैच में इसी साल 8 अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

- वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ी जीत 162 रनों से 1983 में दर्ज की थी.

- वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने भी सबसे बड़ी जीत 1983 में ही दर्ज की थी, जो 118 रनों की थी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखें बिल्कुल फ्री, बस करें ये काम

Trending news