Ramgarh News: नमक हराम! 8 साल जिस होटल में काम किया, उसी मालिक के घर में चोरी की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2538796

Ramgarh News: नमक हराम! 8 साल जिस होटल में काम किया, उसी मालिक के घर में चोरी की

Ramgharh News: रामगढ़ शहर के शिवाजी रोड स्थित होटल वेव्स के मालिक के घर में लगभग 50 लाख रुपये की चोरी हुई है. इस वारदात को होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अंजाम दिया है.

प्रतीकात्मक

Ramgharh News: जिस होटल में 8 साल काम कर अपने परिवार का पेट पाला. एक कर्मचारी उसी होटल के मालिक का घर साफ कर दिया. घटना रामगढ़ शहर के शिवाजी रोड स्थित होटल वेव्स में घटी है. होटल स्टॉफ के एक कर्मचारी ने होटल मालिक के घर में लगभग 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्डा के बयान के आधार पर पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है. होटल वेव्स चार मंजिला मकान में संचालित होता है. नीचे के दो ताले में होटल और पार्टी हॉल है. उसके ऊपर संजीव चड्ढा का पूरा परिवार रहता है.

पीड़ित ने बताया कि जिस कमरे में जेवर और नगद से भरा अलमीरा मौजूद था, शातिर होटल स्टॉफ आकाश धनक ने वहीं धावा बोला. उन्होंने बताया कि होटल बंद था और स्टॉफ के लिए कुछ कमरे खुले हुए थे. इसी खालीपन का फायदा चोर आकाश धनक ने उठाया और 28 नवंबर को उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी आकाश घर में घुसते और निकालते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. यह घटना तब हुई जब होटल मालिक पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में बाहर गए थे.

ये भी पढ़ें- पारस राय हत्याकांड का CCTV वीडियो देख दिल दहल उठेगा, घर में घुसकर मारी गई थी गोली

पुलिस के अनुसार आकाश धनक 8 साल तक होटल वेव्स का स्टाफ रहा. 3 महीने पहले उसने अपनी नौकरी छोड़ी और घर चला गया. लेकिन उसकी पूरी नजर होटल पर ही थी. होटल मालिक का पूरा परिवार कब बाहर जाने वाला था, इसकी जानकारी भी वह होटल स्टाफ से फोन कर ले रहा था. उसे पता चल गया था कि संजीव चढ़ा अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए चार दिनों तक बाहर रहेंगे. होटल के बगल के मकान में भी शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. लोगों की भीड़भाड़ का फायदा आकाश को मिला. वह दूसरे घर से होकर संजीव चढ़ा के घर में घुसने में सफल रहा.

संजीव चड्ढा के घर में और होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. घर में कौन सी चीज कहां होती है, इसकी पूरी जानकारी आकाश धनक को पिछले 8 वर्षों में हो चुकी थी. घर में घुसते ही उसने सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया ताकि उसकी तस्वीर उसमें कैद ना हो सके. इसके बाद उसने उस अलमारी को तोड़ा, जिसमें लगभग 20 लाख रुपए नगद और सोने, चांदी, हीरे के जेवरात मौजूद थे. 29 नवंबर की रात संजीव चड्ढा का पूरा परिवार घर लौटा तो उनके होश उड़ गए. पूरा घर बिखरा पड़ा था. जिस अलमारी में पैसे और जेवर रखे गए थे, वह गायब थे. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो अलग ही एंगल नजर आया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने आसपास के घरों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला.

ये भी पढ़ें- दबंगों ने महिला को अर्धनग्न करके पीटा, बीच-बचाव में आए बेटियों को भी नहीं छोड़ा

इस दौरान उन्हें आकाश धनक का चेहरा नजर आया जो 3 महीने पहले ही उनकी नौकरी छोड़कर अपने गांव मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत मोती नगर थाना क्षेत्र के संत कबीर दास नगर लौट गया था. उन्होंने देखा कि वह उनके पड़ोसी के घर में घुस रहा है और छत के रास्ते से बैग लेकर भाग रहा है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आकाश धनक लगातार होटल स्टाफ गोपाल कुमार के संपर्क में था. वह उसे वीडियो कॉल करके पूछताछ करता रहता था. इस दौरान वह अक्सर होटल के व्यापार और मालिकों की मौजूदगी की जानकारी जुटाता रहता था. घर के सभी सदस्यों की जानकारी फोन पर स्टाफ के माध्यम से लेता रहता था. रामगढ़ थाने में पुलिस ने संजीव चड्ढा के बयान पर कांड संख्या 370/24 दर्ज किया है. उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (4), 305 (ए) के तहत कार्रवाई शुरू की है.

सीसीटीवी कैमरे में चोर का हुलिया पुलिस को नजर आ गया है. साथ ही उसकी पहचान और उसके स्थाई पते की जानकारी भी हो चुकी है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश की पुलिस से भी सहायता मांगी है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा और चोर की गिरफ्तारी होगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news