मधेपुरा में कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1261782

मधेपुरा में कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

Madhepura: बिहार के मधेपुरा में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. कैदी 2022 से मधेपुरा मंडल कारा में हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. 

 

(फाइल फोटो)

Madhepura: बिहार के मधेपुरा में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. कैदी 2022 से मधेपुरा मंडल कारा में हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. 

जेल सुपरिटेंडेंट पर लगा लापरवाही का आरोप
दरअसल, यह मामला मधेपुरा का है. यहां पर मधेपुरा जेल में बंद एक कैदी का इलाज मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. उसी दौरान कैदी की मौत हो गई. परिजनों ने जेल सुपरिटेंडेंट पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक का नाम शिवनारायण यादव है जो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुस्थान गांव का रहने वाला था. जिस पर बिहारीगंज बाजार के एक खाद व्यवसायी की हत्या का आरोप था. जिसके चलते वह 2020 से जेल में बंद था.

इलाज के दौरान हुई मौत
बताया जा रहा है कि कैदी को तेज बुखार की शिकायत थी. जिसके चलते उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां पर शाम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

सही इलाज नहीं करवाया उपलब्ध
मृतक के बेटे निलेश कुमार ने जेल प्रशासन पर पिता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिता लम्बे समय से बीमार थे लेकिन उन्हें सही इलाज उपलब्ध नहीं कराया गया.

ये भी पढ़िये: सहरसा में संदिग्ध स्थिति में मिला महिला का शव, जमीन ब्रोकर पर लगा हत्या का आरोप

Trending news