Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के वापस से राजद के साथ आने को लेकर उड़ रहे उफवाहों के बीच तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि अब बिहार में सीधे चुनाव होगा.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति के बाद किसी तरह के सियासी परिवर्तन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि अब कुछ नहीं होना है, सीधे चुनाव होगा. राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेने जहानाबाद के लिए निकलने से पहले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान तेजस्वी ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने खरमास के बाद किसी प्रकार के सियासी परिवर्तन के सवाल के जवाब में कहा, "अब कोई कयास लगाने का मतलब नहीं है. अब कुछ नहीं होगा, अब सीधे चुनाव होगा." इससे पहले राजद की सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिवार का सदस्य बताते हुए इशारों ही इशारों में साथ आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. नीतीश जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है.
इधर, तेजस्वी यादव ने एक बार फिर 'डीके टैक्स' की बातों को दोहराया. उन्होंने कहा कि मैं सभी बातों को प्रमाण के साथ लोगों के सामने रखूंगा. तेजस्वी से राष्ट्रीय लोजपा के प्रमुख पशुपति पारस के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का उनसे व रामविलास पासवान जी से पुराना संबंध है. कल (बुधवार) को उनके आवास पर दही चूड़ा का भोज है, उसी का निमंत्रण देने आए थे. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!